Pandit Pradeep Mishra : पंड़ित प्रदीप मिश्रा ने एक बार फिर मांगी माफी

Pandit Pradeep Mishra : पंड़ित प्रदीप मिश्रा ने एक बार फिर मांगी माफी

Pandit Pradeep Mishra : कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा ने भगवान चित्रगुप्त और यमराज को लेकर विवादित टिप्पणी की थी। उनके बयानों से कायस्थ समाज में भारी आक्रोश देखा जा रहा था। चित्रगुप्त पीठ पीठाधीवर ने माफी मांगने की मांग की थी। कायस्थ समाज के लोगों ने पंडित प्रदीप मिश्रा के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की चेतावनी देने के साथ ही 10 दिन के भीतर सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी की बात कही थी। 

मैं क्षमा चाहता हूं...

चेतावनी के बाद मंगलवार को सीहोर स्थित कुबेरेश्वर धाम पर पंडित मिश्रा द्वारा पत्रकार वार्ता आयोजित कर सार्वजनिक रूप से माफी मांगी है। उन्होंने कहा कि किसी के हृदय को ठेस पहुंची है तो हम क्षमा मांगते हैं। कभी शिव महापुराण नहीं जानती। शिव महापुराण हमेशा जगत का कल्याण करती है। जगत कल्याण की बात करती है। महाराष्ट्र के बीड़ में शिवपुराण कथा के दौरान 14 जून को पंडित प्रदीप मिश्रा ने भगवान चित्रगुप्त और यमराज को लेकर टिप्पणी की थी, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

क्या बोले थे प्रदीप मिश्रा?

आपको बता दें कि पंडित प्रदीप मिश्रा ने 14 जून को महाराष्ट्र के बीड़ में एक कथा के दौरान उन्होंने यमराज और भगवान चित्रगुप्त को लेकर ऐसी टिप्पणी कर दी थी, जिसके बाद कायस्थ समाज उनका विरोध करने लगा था। कथा के दौरान उन्होंने कहा था कि यमराज तू मुझे पहचानता नहीं है, तेरे साथ नहीं जाऊंगा। और चित्रगुप्त, फालतू की बात मत करना, सबका हिसाब रखना लेकिन मेरा नहीं। इस टिप्पणी के सामने आने के बाद कायस्थ समाज में आक्रोश फैल गया। समाज के लोगों प्रदीप मिश्रा से सार्वजनिक माफी की मांग करने लगे। इतना ही नहीं कई संगठनों ने उन्हें 10 दिनों का अल्टीमेटम देते हुए चेतावनी दी है कि यदि माफी नहीं मांगी गई, तो आंदोलन और कानूनी कार्रवाई की जाएगी।


संबंधित समाचार