Pachmarhi Festival : 26 दिसंबर से पचमढी महोत्‍सव की शुरूआत, होंगे ये आयोजन 

Pachmarhi Festival : 26 दिसंबर से पचमढी महोत्‍सव की शुरूआत, होंगे ये आयोजन 

Pachmarhi Festival :  हिल स्‍टेशन पचमढी में 26 दिसम्‍बर को पचमढी महोत्‍सव का आयोजन किया जाएगा। पचमढी महोत्‍सव का शुभारंभ दोपहर 01 बजे किया जाएगा। पचमढी महोत्‍सव के दौरान 26 दिसम्‍बर से 31 दिसम्‍बर तक विभिन्‍न गतिविधियां, सांस्‍कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। एक सप्‍ताह तक चलने वाले पचमढी महोत्‍सव का समापन 01 जनवरी 2025 को होगा। पचमढी महोत्‍सव में सप्‍ताह भर विभिन्‍न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे जैसे संगीत एवं लोक कलां, युवाओं को आकर्षित करने के लिए ट्रेडिंग एवं हेरिटेज वॉक का आयोजन किया जाएगा। साथ ही पारंपरिक एवं मिलेट्स पर आधारित फूड फेस्टिवल का आयोजन किया जाएगा साथ ही अन्‍य उत्‍पादों की प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी। आर्मी बैण्‍ड की आकर्षक प्रस्‍तुति होगी तो वहीं दूसरी ओर जुम्‍बा का भी प्रदर्शन किया जाएगा। 

महोत्सव के संबंध में में विभिन्‍न कार्यक्रम का शेड्यूल जारी किया गया है। जारी शेड्यूल के अनुसार 26 दिसम्‍बर से 31 दिसम्‍बर तक रेशम केन्‍द्र पचमढी में स्‍टार गेजिंग  का आयोजन रात्रि 09 बजे से प्रात: 06 बजे तक किया जाएगा।

कार्यक्रम का शेड्यूल

27 दिसम्‍बर से 28 दिसम्‍बर तक प्रात:10 बजे से शाम 04 बजे तक बर्ड वाचिंग/ पोलो गार्डन ट्रेल का आयोजन शासकीय पोलो उद्यान पचमढी में किया जाएगा। इसी दिन नेचर वॉक का कार्यक्रम प्रात: 07 बजे से प्रात: 10 बजे तक चम्‍पक लेक के पास से फुटहिल रोड तक किया जाएगा। 27 एवं 28 दिसम्‍बर को ही प्रात: 07 बजे से दोपहर 02 बजे तक ट्रेकिंग का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा जोकि संगम, चौरागढ, डचिस फाल, रॉक, कलायबिग, रैपलिंग पर किया जाएगा। पचमढी ऑन साईकिंग का आयोजन 27 दिसम्‍बर को प्रात: 08 बजे से हाट बाजार, चर्च, केन्‍ट ऑफिस, पुलिस थाना, ओल्‍ड होटल, हवाई पट्टी, रीछ गढ, संगम टूर, राजेन्‍द्र गिरि, नालंदा टोला एवं हाट बाजार तक रहेगा। 27 दिसम्‍बर से 28 दिसम्‍बर तक बटर फ्लाई पार्क में प्रात: 10 बजे से प्रात: 11 बजे तक बटर फ्लाई पार्क एक्टिविटि आयोजित की जाएगी। 27 दिसम्‍बर को ही टेंपल वॉक का आयोजन प्रात: 10 बजे से सायं 05 बजे तक अम्‍बा माई टेंपल से चौरागढ तक किया जाएगा। इसी दिन दोपहर 03 बजे से सायं 07 बजे तक हेरिटेज वॉक का आयोजन बाईसन लॉज-जयस्‍तंभ-राज भवन-चर्च तक किया जाएगा।

बोन फायर नाईट कैम्पिंग

28 दिसम्‍बर एवं 29 दिसम्‍बर को पचमढी झील पर बोन फायर नाईट कैम्पिंग एवं नाईट ट्रेकिंग का आयोजन किया जाएगा। 28 दिसम्‍बर को ही प्रात: 11 बजे से दोपहर 01 बजे तक रॉक आर्ट पेंटिंग वॉक का आयोजन माढादेव पचमढी रोड-धूपगढ चौराहा-रेशम केन्‍द्र-म्‍यूजियम-जय स्‍तंभ-हाट बाजार तक किया जाएगा।

फूड फेस्टिवल

29 दिसम्‍बर से 31 दिसम्‍बर तक सीएम राईज स्‍कूल के ग्राउण्‍ड में फूड फेस्टिवल का आयोजन किया जाएगा। जिसमें पारंपरिक एवं मिलेट्स के व्‍यंजन प्रदर्शित किये जाएंगे। 29 दिसम्‍बर से 31 दिसम्‍बर तक धूपगढ एवं हाट बाजार में अन्‍य उत्‍पादों की प्रदर्शनी लगाई जाएगी।

पचमढी रन

पचमढी रन का आयोजन 30 दिसम्‍बर को हाई स्‍कूल ग्राउण्‍ड से प्रारंभ होगा जो बस स्‍टेण्‍ड- पचमढी-ओल्‍ड होटल तिराहा-रीछगढ रोड-धूपगढ चैाराहा-रेशम केन्‍द्र-म्‍यूजियम-जयस्‍तंभ होते हुए हाट बाजार में समाप्‍त होगी।

सूर्य नमस्‍कार

31 दिसम्‍बर को सूर्य नमस्‍कार पार्क पचमढी में प्रात: 07 बजे से जुम्‍बा का आयोजन किया जाएगा। 31 दिसम्‍बर को ही एक शाम संगीत के नाम कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। वहीं सांस्‍कृतिक कार्यक्रम के तहत 29 दिसम्‍बर को आर्मी बैंड द्वारा शानदार प्रस्‍तुति दी जाएगी। 30 दिसम्‍बर को पार्श्‍व गायक इश्तिा विश्‍वकर्मा द्वारा अपने गायन की प्रस्‍तुति दी जाएगी। वहीं 31 दिसम्‍बर को रात्रि 08 बजे हास्‍य कवि हिमांशु बवंडर द्वारा अपने हास्‍य व्‍यंग से भरपूर कविता की प्रस्‍तुति दी जाएगी। 01 जनवरी 2025 को वर्ष का पहला सूर्योदय योगा का कार्यक्रम सूर्य नमस्‍कार पार्क पचमढी में आयोजित किया जाएगा तथा 01 जनवरी को पचमढी महोत्‍सव का समापन किया जाएगा।


संबंधित समाचार