होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

डोंगरगढ़ में हुआ दर्दनाक हादसा: राइस मिल में चिमनी गिरने से एक मजदूर की मौत, दो लोग गंभीर रूप से घायल..

डोंगरगढ़ में हुआ दर्दनाक हादसा: राइस मिल में चिमनी गिरने से एक मजदूर की मौत, दो लोग गंभीर रूप से घायल..

राजा शर्मा// डोंगरगढ़: छत्तीसगढ़ के राजनांदगाँव जिला स्थित डोंगरगढ़ के महाराजपुर में बने श्री जय गुरुदेव राइस मिल में एक बड़ा हादसा सामने आया है। राइस मिल परिसर में बनी चिमनी अचानक टूटकर गिर गई, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई। सूत्रों के अनुसार चिमनी का अनुमानित वज़न करीब 75 क्विंट ल बताया जा रहा है। हादसे के वक्त चिमनी के आसपास 25 से 30 मजदूर कार्यरत थे।  

एक मजदूर की मौके पर ही मौत:

यह घटना बीती शाम लगभग 4:30 बजे की बताई जा रही है। इस दर्दनाक हादसे में एक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। मृतक की पहचान मुकेश कंवर, निवासी ग्राम मोतीपुर के रूप में की गई है।वहीं घायलों में रमेश कंवर, निवासी ग्राम मोतीपुर दया गोंड, निवासी ग्राम गोपालपुर शामिल हैं।

राहत-बचाव कार्य शुरू:

घायलों को तत्काल इलाज के लिए राजनांदगांव के अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार जारी है।घटना की सूचना मिलते ही चिचोला पुलिस चौकी की टीम मौके पर पहुंची और राहत-बचाव कार्य शुरू कराया गया। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है और हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है। फिलहाल क्षेत्र में स्थिति सामान्य है, लेकिन घटना के बाद से स्थानीय लोगों में सुरक्षा को लेकर चिंता देखी जा रही है। इसके अलावा और भी लोग धान की ढेर में दबे होने की शंका हैं। अत्यधिक लोड होने से हादसा होने की बात सामने आ रही है। 


संबंधित समाचार