होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

शाजापुर : इफको बाजार का शुभारंभ, किसानों को दी जानकारी

शाजापुर : इफको बाजार का शुभारंभ, किसानों को दी जानकारी

शाजापुर : किसानों को बेहतर गुणवत्ता के खाद–बीज और कृषि सामग्री एक ही स्थान पर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से शाजापुर जिले के पोलायकलां में इफको बाजार का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर सेवा सहकारी समिति पोलायकलां में किसान संगोष्ठी का आयोजन भी किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में किसानों ने भाग लिया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डीईपी ओपी गुप्ता, विशेष अतिथि सीईओ शाजापुर सुश्री कोमल डाहके, एफओ इफको शाजापुर महेंद्र पटेल, राजेश यादव इंदौर और रामराज्य ग्वाल उज्जैन मौजूद रहे। अतिथियों ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

संगोष्ठी को संबोधित करते हुए अधिकारियों ने बताया कि वर्तमान में बाजार में कई जगह किसानों को निम्न गुणवत्ता की खाद और दवाइयां मिल रही हैं, जिससे उन्हें आर्थिक नुकसान उठाना पड़ता है। इस समस्या के समाधान के लिए सहकारी समितियों के माध्यम से इफको बाजार शुरू किया गया है, जहां प्रमाणित और उच्च गुणवत्ता के खाद, बीज व कृषि दवाइयां उचित मूल्य पर उपलब्ध रहेंगी। किसान सेवा सहकारी संस्था के जरिए सीधे बाजार से इन उत्पादों की खरीद कर सकेंगे।

अधिकारियों ने किसानों को खेती से जुड़ी नवीन तकनीकों, उन्नत बीज, संतुलित खाद उपयोग और सरकार की विभिन्न किसान हितैषी योजनाओं की भी जानकारी दी। साथ ही यह बताया गया कि मध्यप्रदेश सरकार द्वारा सहकारी समितियों के माध्यम से कई जनकल्याणकारी योजनाएं संचालित की जा रही हैं, जिनका सीधा लाभ किसानों तक पहुंच रहा है।

कार्यक्रम के दौरान किसानों के साथ संवाद सत्र भी आयोजित किया गया, जिसमें उन्होंने अपनी समस्याएं और सुझाव रखे। संगोष्ठी में सेवा सहकारी समिति पोलायकलां और अवंती बड़ोदिया सहित आसपास के क्षेत्रों के किसान शामिल हुए। इस अवसर पर बलवंत सिंह भवर, प्रहलाद सिंह दशहरिया, जगन्नाथ राघव, संस्था प्रबंधक रामसिंह वर्मा सहित समिति के कर्मचारी और बड़ी संख्या में किसान उपस्थित रहे।


संबंधित समाचार