होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

Maihar News : सोशल मीडिया पर बच्चों की अपील का बड़ा असर, मैहर विधायक ने लिया संज्ञान

Maihar News : सोशल मीडिया पर बच्चों की अपील का बड़ा असर, मैहर विधायक ने लिया संज्ञान

Maihar News : डिजिटल के दौर में सोशल मीडिया अब सिर्फ मनोरंजन का साधन नहीं, बल्कि जन समस्याओं को सामने लाने का मजबूत माध्यम बन चुका है। मैहर विधानसभा क्षेत्र से ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जहां मासूम बच्चों की आवाज ने प्रशासन तक असरदार दस्तक दी और जर्जर सड़क का मुद्दा सुर्खियों में आ गया।

बच्चों के वीडियो ने खोली पोल

नेशनल हाईवे बाईपास से लगे रिहायशी क्षेत्र में रहने वाले बच्चों ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा कर अपनी परेशानी उजागर की। वीडियो में बच्चों ने बताया कि उनके घरों के सामने की मुख्य सड़क बेहद खराब हालत में है। जगह-जगह गहरे गड्ढे हैं और दिनभर उड़ती धूल से रहवासियों का जीना मुहाल हो गया है। बच्चों ने बताया कि धूल के कारण सांस लेने में तकलीफ हो रही है, वहीं गड्ढों की वजह से लोग आए दिन गिरकर घायल हो रहे हैं। भारी वाहनों की आवाजाही से हादसों का खतरा भी लगातार बना हुआ है। वीडियो के अंत में बच्चों ने सीधे मैहर विधायक श्रीकांत चतुर्वेदी से मदद की गुहार लगाई।

विधायक ने लिया संज्ञान, लगाई फटकार

वीडियो सामने आते ही विधायक श्रीकांत चतुर्वेदी ने मामले को गंभीरता से लिया। उन्होंने तत्काल राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) के अधिकारियों को तलब कर सड़क की बदहाल स्थिति पर कड़ी नाराजगी जताई। विधायक ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि सड़क की मरम्मत और गड्ढों को जल्द से जल्द दुरुस्त किया जाए। उन्होंने कहा कि सड़क की जर्जर हालत न केवल लोगों के स्वास्थ्य के लिए खतरा है, बल्कि किसी बड़ी दुर्घटना को भी न्योता दे रही है। साथ ही चेतावनी दी कि यदि समय रहते सुधार कार्य नहीं हुआ और कोई हादसा हुआ, तो इसकी जिम्मेदारी संबंधित विभाग की होगी।

विधायक की सराहना

विधायक की इस कार्रवाई से स्थानीय लोगों में संतोष देखा जा रहा है। वहीं बच्चों की इस पहल ने यह साबित कर दिया कि जागरूकता और साहस के साथ उठाई गई आवाज बदलाव ला सकती है, चाहे वह बच्चों की ही क्यों न हो।


संबंधित समाचार