
Nasal vaccine: भारत बायोटेक की नेजल वैक्सीन को पिछले हफ्ते भारत के कोरोना टीकाकरण कार्यक्रम में शामिल किया गया है. नेजल वैक्सीन के प्राइज की बात करें तो प्राइवेट अस्पतालों मेन ये वैक्सीन 800 रूपए मेन और वही बात करें सरकारी अस्पतालों की तो वहां इस वैक्सीन की कीमत 325 रुपये तय की गई है. फिलहाल इस वैक्सीन को प्राइवेट सेंटर्स पर दिया जायेगा. देश के वैक्सीन टास्क फोर्स प्रमुख डॉ एन के अरोड़ा ने आज बताया कि नेजल वैक्सीन बूस्टर डोज ले चुके व्यक्ति को नहीं लगेगी.
बूस्टर डोज वालों को नहीं लगेगी नेजल वैक्सीन: डॉ एन के अरोड़ा
देश के वैक्सीन टास्क फोर्स प्रमुख डॉ एन के अरोड़ा ने बताया कि इंट्रानेजल वैक्सीन पहले बूस्टर डोज के रूप में लगाई जाएगी। जैसे जिन्हें बूस्टर डोज मिल चुकी है तो उन्हें नेजल वैक्सीन नहीं मिलेगी. यह उन लोगों के लिए है जिन्होंने अभी तक प्रीकॉशनरी डोज नहीं ली है।
वैक्सीन की चौथी खुराक लेने की जरूरत नहीं:
डॉ. अरोड़ा ने आगे बताया कि वैक्सीन मेन पहले 2 डोज मुख्य रूप से सभी ने लिए उसके बाद तीसरे डोज के रूप मेन बूस्टर डोज लगाया गया और अब चौथा टिका नेजल वैक्सीन है यह चौथी वैक्सीन हर किसी को लगाने की जरूरत नहीं है ये केवल उन लोगों के लिए है जिन्होंने पहले प्रीकॉशनरी डोज नहीं ली है. अगर किसी व्यक्ति को किसी विशेष प्रकार के एंटीजन की बार-बार इम्युनिटी दी जाती है तो शरीर प्रतिक्रिया देना बंद कर देता है, या गलत रिएक्शन देता है।