होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
जरा हटके
सेहत
अध्यात्म
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

MP Railway News : नई दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस कल से 4 दिन निरस्त रहेगी

MP Railway News : नई दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस कल से 4 दिन निरस्त रहेगी

भोपाल। जनवरी के आखिरी सप्ताह व फरवरी के पहले वीक में अगर  कहीं बाहर जाने का प्लान कर रहे हैं तो एक बार रेलवे हेल्प लाइन नंबर 139 पर जानकारी लेकर ही प्लान करें। दरअसल, जनवरी के आखिरी सप्ताह की विभिन्न तारीखों व फरवरी के फास्ट वीक तक भोपाल एवं प्रदेश के अनेक स्टेशनों से चलने व गुजरने वाली 50 से अधिक ट्रेनों को निरस्त करने का निर्णय लिया है। इसमें भोपाल से नई दिल्ली के बीच चलने वाली वंदेभारत एक्सप्रेस ट्रेन भी शामिल है। यह ट्रेन 30,31 जनवरी व 1 व 2 फरवरी को  मथुरा स्टेशन यार्ड रिमॉडलिंग कार्य के चलते निरस्त रहेगी।  रेलवे सूत्रों ने बताया कि उत्तर मध्य रेलवे, आगरा मंडल के मथुरा स्टेशन पर यार्ड रिमॉडलिंग कार्य किया जाना है। इस दौरान भोपाल मण्डल से होकर, इस मार्ग से गुजरने वाली ट्रेनों को कैंसिल किया है।  

यह ट्रेनें रहेंगी निरस्त 

20171 रानी कमलापति-हजरत निजामुद्दीन वन्दे भारत एक्सप्रेस 30, 31 जनवरी एवं 01, 02 फरवरी  
20172 हजरत निजामुद्दीन-रानी कमलापति वन्दे भारत एक्सप्रेस 30, 31 जनवरी एवं 01, 02 फरवरी  
11057 सीएसटी-अमृतसर एक्सप्रेस, 29 जनवरी से 03 फरवरी तक।
11058 अमृतसर-सीएसटी एक्सप्रेस, 29 जनवरी से 06 फरवरी तक।
11077 पुणे- जम्मूतवी झेलम एक्सप्रेस, 29 जनवरी से 04 फरवरी  तक।
11078 जम्मूतवी-पुणे झेलम एक्सप्रेस, 29 जनवरी से 06 फरवरी  तक।
12625 तिरुवनंतपुरम-नई दिल्ली केरल एक्सप्रेस  29 से 03 फरवरी।
12626 नई दिल्ली-तिरुवनंतपुरम केरल एक्सप्रेस 29 से 05 फरवरी ।  
12707 तिरुपति-निजामुद्दीन एक्स. 29, 31 एवं 02 फरवरी  को।
12708 निजामुद्दीन-तिरुपति एक्स. 31 एवं 02, 04 फरवरी  को।
12715 नांदेड-अमृतसर एक्सप्रेस  04 फरवरी तक।
12716 अमृतसर-नांदेड़ एक्सप्रेस  06 फरवरी  तक। 
14317 इंदौर-देहरादून एक्सप्रेस 03, 04 फरवरी   को।
14318 देहरादून - इंदौर एक्सप्रेस  02, 03 फरवरी को।
14623 सिवनी -फिरोजपुर छावनी  एक्सप्रेस 05 फरवरी  तक।
18237 कोरबा-अमृतसर छग एक्सप्रेस 04 फरवरी  तक। 
18238 अमृतसर-बिलासपुर छग एक्सप्रेस 06 फरवरी  तक। 
19325 इंदौर-अमृतसर एक्सप्रेस 30 जनवरी एवं 02 फरवरी को।
19326 अमृतसर-इंदौर एक्सप्रेस 01, 04 फरवरी को।
20657 हुबली-निजामुद्दीन एक्सप्रेस 2 फरवरी को।
20658 निजामुद्दीन-हुबली एक्सप्रेस 04 फरवरी को। 
20807 विशखापटनम-अमृतसर 30 एवं 02, 03 फरवरी  को।
20808 अमृतसर-विशखापटनम 31 एवं 03, 04, 07 फरवरी को।
22125 नागपुर-अमृतसर एक्सप्रेस  03 फरवरी को।
22126 अमृतसर-नागपुर एक्स.29  एवं 05 फरवरी  को।
22181 जबलपुर -निजामुद्दीन एक्सप्रेस 29  से 4 फरवरी तक   
22182  िजामुद्दीन -जबलपुर एक्स. 29 जनवरी से 5 फरवरी तक  
22403 पुड्डुचेरी-नई दिल्ली एक्स 31 जनवरी एवं 07 फरवरी को।
22404 नई दिल्ली-पुड्डुचेरी एक्स 28 जनवरी एवं 04 फरवरी को।
22455 साईंनगर शिर्डी-कालका एक्स.  30एवं 03, 06 फरवरी   को।
22456 कालका-साईंनगर शिर्डी एक्स. 25, 28 एवं 01, 04 फरवरी 
22685 यशवंतपुर-चंडीगढ़ एक्स 31 जनवरी एवं 03 फरवरी को।
22686 चंडीगढ़-यशवंतपुर एक्स 30 एवं 03, 06 फरवरी  को।
22705 तिरुपति-जम्मू तवि एक्सप्रेस   30 जनवरी   को।
22706 जम्मू तवि-तिरुपति एक्सप्रेस 02 फरवरी   को।
12409 रायगढ़-हजरत निजामुद्दीन एक्स.29, 31 एवं 01, 02, 03, 05, 07 फरवरी को।
12410 हजरत निजामुद्दीन-रायगढ़ एक्सप्रेस  29, 30, 31एवं 01, 03, 05 फरवरी   
12405 भुसावल-हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस 30 एवं 04, 06 फरवरी को। 
12406 हजरत निजामुद्दीन-भुसावल एक्सप्रेस  02, 04 फरवरी  को।


संबंधित समाचार