
भोपाल। मुख्यमंत्री डाॅ. मोहन यादव ने कहा है कि किसानों का जो गेहूं भीग गया है, उसकी थोड़ी सी चमक भी निकल जाएगी, तब भी हम उसे खरीदेंगे। डॉ. यादव ने कहा कि असमय वर्षा को लेकर हमने निर्देश जारी किए हैं। फसल का नुकसान नहीं होना चाहिए। खेत के अंदर भी अगर कोई हानि होती है, तो उसका सर्वे कराकर उसको मुआवजा देंगे। पशु हानि या किसी अन्य प्रकार का नुकसान होगा, तो उसकी भी चिंता हम कर रहे हैं। किसी भी कष्ट में सरकार सदैव किसानों के साथ खड़ी दिखाई देगी।
मुख्यमंत्री आज अनुपपुर, रीवा, सतना एवं छतरपुर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष खजुराहा में करेंगे प्रचार
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शनिवार को अनुपपुर, रीवा, सतना एवं छतरपुर, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा खजुराहो, लोकसभा चुनाव के प्रदेश प्रभारी डॉ. महेन्द्र सिंह दमोह, प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद टीकमगढ़, केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर पांर्ढूना, प्रदेश शासन के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय व प्रहलाद पटेल छिंदवाडा, पूर्व मंत्री व न्यू ज्वॉइनिंग टोली के प्रदेश संयोजक डॉ. नरोत्तम मिश्रा भिण्ड लोकसभा क्षेत्र के प्रवास पर रहेंगे। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सुबह 11.40 बजे अनूपपुर की पुष्पराजगढ़ विधानसभा, दोपहर 11.40 बजे रीवा की सिरमौर विधानसभा, दोपहर 3 बजे सतना की चित्रकूट विधानसभा एवं शाम 4.20 बजे छतरपुर की महाराजपुर वंिधानसभा में स्थानीय कार्यक्रमों एवं रोड-शो में शामिल होंगे।