MP Morning News : मध्यप्रदेश से जुड़ी कई अहम राजनीतिक, प्रशासनिक खबरे आज सुर्खियों में हैं। इनमें सबसे महत्वपूर्ण 27 प्रतिशत ओबीसी आरक्षण को लेकर सुप्रीम कोर्ट में होने वाली अंतिम सुनवाई मानी जा रही है, वहीं राजधानी भोपाल में अवैध कॉलोनियों पर कार्रवाई, नगर निगम के फैसले, शिक्षा और कानून व्यवस्था से जुड़ी बड़ी खबरें भी सामने आई हैं।
OBC आरक्षण पर फाइनल सुनवाई
मध्यप्रदेश में 27% ओबीसी आरक्षण से जुड़े मामले में आज सर्वोच्च न्यायालय में अंतिम सुनवाई निर्धारित है। यह मामला लंबे समय से लागू 13% होल्ड (स्थगन) को हटाने से जुड़ा हुआ है। ओबीसी महासभा और समाज की अपेक्षा है कि राज्य सरकार अदालत में मजबूती से पक्ष रखे, ताकि करोड़ों ओबीसी युवाओं को शिक्षा और रोजगार में पूरा आरक्षण मिल सके। संगठन ने इसे केवल कानूनी नहीं, बल्कि सामाजिक न्याय और भविष्य से जुड़ा मुद्दा बताया है।
भोपाल स्लॉटर हाउस मामला
भोपाल के जिंसी स्लॉटर हाउस में सामने आए गोकशी मामले में एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी जांच समिति का गठन नहीं हो पाया है। निगम परिषद की बैठक में हंगामे के बाद निगमाध्यक्ष ने समिति बनाने के निर्देश दिए थे, लेकिन अब तक अमल नहीं हो सका।
शिक्षकों के लंबित समयमान वेतनमान, समिति गठित
स्कूल शिक्षा विभाग ने शिक्षकों के समयमान वेतनमान से जुड़े लंबित प्रकरणों के निराकरण के लिए समिति गठित करने के आदेश जारी किए हैं। पात्रता की जांच सेवा अवधि, पदस्थापना और अन्य शर्तों के आधार पर की जाएगी।
नकल रोकने के लिए नए नियम
माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं में नकल और प्रश्नपत्र लीक रोकने के लिए नियमों में बदलाव किया है। अब जिन अभिभावकों के बच्चे परीक्षा दे रहे हैं, उन्हें पर्यवेक्षक या केंद्राध्यक्ष नहीं बनाया जाएगा। केंद्राध्यक्षों का चयन रेंडम पद्धति से होगा।
अवैध कॉलोनियों पर चलेगा बुलडोजर
भोपाल में 125 अवैध कॉलोनियों को चिन्हित कर नगर निगम और प्रशासन ने सख्त कार्रवाई की तैयारी कर ली है। बिना अनुमति विकसित कॉलोनियों में पहले नोटिस, फिर तोड़फोड़ की जाएगी। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि बिना दस्तावेज जांचे प्लॉट न खरीदें।
नगर निगम की फिजूलखर्ची पर रोक
भोपाल नगर निगम ने प्रशासनिक वाहनों के ईंधन पर कटौती करते हुए सख्त आदेश जारी किए हैं। बोलेरो, जीप और पिकअप वाहनों को अब पहले से आधा ईंधन मिलेगा। शिकायतें थीं कि निगम वाहन निजी कामों में उपयोग हो रहे हैं।
नेशनल राइफल एसोसिएशन ऑफ इंडिया पर FIR
रातीबड़ पुलिस ने नेशनल राइफल एसोसिएशन ऑफ इंडिया के खिलाफ FIR दर्ज की है। आरोप है कि शूटरों को बेचे गए कारतूसों का रिकॉर्ड और शस्त्र लाइसेंस में एंट्री नहीं की गई थी। मामला आर्म्स एक्ट के तहत दर्ज हुआ है।
सीएम मोहन यादव आज दावोस में
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज दावोस में वर्ल्ड इकॉनोमिक फोरम में शामिल होंगे। वे मध्यप्रदेश की निवेश नीति, औद्योगिक अवसर, तकनीक, ऊर्जा, पर्यटन और रक्षा उत्पादन से जुड़े प्रस्ताव वैश्विक मंच पर रखेंगे। कई अंतरराष्ट्रीय कंपनियों के साथ एमओयू होने की संभावना है।
प्रदेश में होगी बारिश
प्रदेश में दो दिन बाद बारिश के आसार हैं। स्ट्रांग वेस्टर्न डिस्टरबेंस के कारण रीवा, सतना, छतरपुर, ग्वालियर-चंबल अंचल में हल्की बारिश की संभावना है। कई शहरों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री के आसपास दर्ज किया गया। पहाड़ी इलाकों में अच्छी बर्फबारी होने के आसार बन रहे है। प्रदेश के रीवा, सतना, छतरपुर टीकमगढ़, ग्वालियर और चंबल अंचल में हल्की बारिश की संभावना है। तो वही उज्जैन, भोपाल, इंदौर सहित प्रदेश के कई हिस्सों में घने बादल छाए रहेंगे। अन्य हिस्सों में हल्की-फुल्की बूंदाबांदी की संभावना बन रही है।
खर्चों पर कंट्रोल: नई खरीदी पर रोक
एमपी सरकार ने 31 मार्च तक मंत्रियों और अधिकारियों के लिए नई गाड़ियां, फर्नीचर और एसी खरीदने पर रोक लगा दी है। लाडली बहना योजना के चलते आर्थिक दबाव को इसकी वजह बताया जा रहा है।
सड़क हादसे में लोकायुक्त TI के बेटे की मौत
भोपाल में सड़क हादसे में इंदौर लोकायुक्त के टीआई सचिन पटेरिया के 4 वर्षीय बेटे की मौत हो गई, जबकि उनकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।