CG TET Exam: छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापम) द्वारा लगभग दो वर्ष के लंबे अंतराल के बाद एक बार फिर शिक्षक भर्ती परीक्षा (शिक्षक पात्रता परीक्षा – TET) आयोजित की जा रही है। यह परीक्षा आगामी फरवरी माह में प्रदेश के विभिन्न जिलों में संपन्न होगी। लंबे समय से लंबित इस परीक्षा को लेकर अभ्यर्थियों में काफी उत्साह देखा जा रहा है। इस बार परीक्षा के लिए प्रदेशभर से कुल 3 लाख 23 हजार 183 आवेदन प्राप्त हुए हैं, जो यह दर्शाता है कि शिक्षक भर्ती और पदोन्नति को लेकर उम्मीदवारों में कितनी बड़ी संख्या में रुचि है।
सबसे ज्यादा आवेदन बिलासपुर से:
आवेदन के आंकड़ों पर नजर डालें तो बिलासपुर जिला सबसे आगे रहा है, जहां से सर्वाधिक अभ्यर्थियों ने परीक्षा के लिए पंजीयन कराया है। दूसरे स्थान पर राजधानी रायपुर है। परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी। प्रथम पाली में 1 लाख 18 हजार 642 अभ्यर्थी, जबकि द्वितीय पाली में 2 लाख 4 हजार 541 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे। खास बात यह है कि कुछ अभ्यर्थी ऐसे भी हैं, जिन्होंने दोनों पालियों की परीक्षा के लिए आवेदन किया है।
प्रदेश के 20 जिलों में परीक्षा का आयोजन:
जिलावार आंकड़ों की बात करें तो रायपुर में प्रथम पाली की परीक्षा में 15,573 अभ्यर्थी शामिल होंगे, जबकि द्वितीय पाली में यह संख्या बढ़कर 30,346 हो जाएगी। वहीं बिलासपुर में प्रथम पाली में 18,116 और द्वितीय पाली में 30,309 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। परीक्षा का आयोजन प्रदेश के 20 जिलों में किया जाएगा। इसके लिए प्रशासन द्वारा व्यापक स्तर पर तैयारी की जा रही है। प्रथम पाली के लिए 366 परीक्षा केंद्र, जबकि द्वितीय पाली के लिए 656 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।
पदोन्नति के लिए TET पास करना अनिवार्य:
इस बार शिक्षक पात्रता परीक्षा को लेकर अभ्यर्थियों की संख्या बढ़ने का एक बड़ा कारण पदोन्नति से जुड़ा नियम भी है। सुप्रीम कोर्ट द्वारा सितंबर 2024 में दिए गए फैसले के अनुसार, अब शिक्षकों की पदोन्नति के लिए TET पास करना अनिवार्य कर दिया गया है। यह नियम न केवल भविष्य की नई नियुक्तियों पर लागू होगा, बल्कि सेवारत शिक्षकों पर भी प्रभावी रहेगा। हालांकि, जिन शिक्षकों की सेवानिवृत्ति में पांच वर्ष से कम समय शेष है, उन्हें इस नियम में कुछ हद तक छूट दी गई है।
नियम भी पहले की तरह ही लागू :
परीक्षा के समय की बात करें तो प्रथम पाली सुबह 9:30 बजे से 12:15 बजे तक आयोजित होगी, जिसमें प्राथमिक कक्षाओं में अध्यापन के लिए अभ्यर्थी शामिल होंगे। वहीं द्वितीय पाली दोपहर 3 बजे से 5:45 बजे तक होगी, जो माध्यमिक कक्षाओं के लिए निर्धारित है। व्यापम द्वारा पहले से जारी दिशा-निर्देश इस परीक्षा में भी लागू रहेंगे। अभ्यर्थियों को सलाह दी गई है कि वे परीक्षा से एक दिन पहले अपने परीक्षा केंद्र का अवलोकन कर लें, ताकि परीक्षा के दिन किसी तरह की परेशानी न हो। ड्रेस कोड, स्वेटर, जूते और इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों से संबंधित नियम भी पहले की तरह ही लागू रहेंगे।