MP Morning News : मध्यप्रदेश में 26 से 30 जनवरी तक ‘कृषि लोकरंग–2026’ का आयोजन पूर्ण गरिमा और भव्यता के साथ किया जाएगा। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देशानुसार यह आयोजन ग्राम पंचायत और विकासखंड स्तर पर होगा, जिससे युवा किसानों को उन्नत खेती, नवाचार और कृषि आधारित उद्यमिता के प्रति जागरूक किया जा सके।
सीएम मोहन के निर्देश
मुख्यमंत्री ने देशज बीजों के संरक्षण और संवर्धन को बढ़ावा देने के लिए विशेष प्रतियोगिताएं आयोजित करने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही लखपति किसान प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी, जिसमें सफल किसानों को सम्मानित किया जाएगा। अच्छी नर्सरी और बगीचे विकसित करने वाले किसानों के लिए भी अलग प्रतियोगिता कराई जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि सफल किसानों के एग्री बिजनेस मॉडल साझा किए जाएंगे, ताकि अन्य किसान उनसे प्रेरणा ले सकें। डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में प्रदेश में कृषि आधारित उद्योगों को समर्पित कृषि कैबिनेट का आयोजन भी किया जाएगा। साथ ही किसान कल्याण एवं स्वाभिमान पर्व, कृषि ग्राम सभा और विभिन्न स्तरों पर कृषि उत्सव आयोजित करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्नत कृषि उपकरणों के क्रेता-विक्रेताओं के सम्मेलन भी इस दौरान आयोजित होंगे।
इंदौर–उज्जैन दौरे पर सीएम मोहन
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज इंदौर–उज्जैन के दौरे पर रहेंगे। सुबह 11:30 बजे नियमित बैठक के बाद दोपहर 12:50 बजे भोपाल से इंदौर रवाना होंगे। इंदौर में अमृत 2.0 – इंदौर जलप्रदाय योजना से जुड़े कार्यक्रम में शामिल होकर संबोधन देंगे। शाम को उज्जैन में श्री महाकाल महोत्सव का शुभारंभ करेंगे।
बीजेपी की अहम बड़ी बैठक
भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश कोर कमेटी की महत्वपूर्ण बैठक 17 जनवरी को आयोजित होगी। बैठक में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के साथ केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान और ज्योतिरादित्य सिंधिया भी शामिल होंगे। बैठक में संगठनात्मक मुद्दों के साथ आगामी राजनीतिक रणनीति पर चर्चा की जाएगी।
राज्यसभा और निगम-मंडलों को लेकर हलचल
बीजेपी कोर कमेटी की बैठक में राज्यसभा सीटों को लेकर भी चर्चा होने की संभावना है। भाजपा के दो सांसदों का कार्यकाल पूरा हो रहा है। जॉर्ज कोरियन को दोबारा राज्यसभा भेजे जाने की संभावना जताई जा रही है, जबकि सुमेर सिंह सोलंकी का पत्ता कट सकता है। लाल सिंह आर्य, नरोत्तम मिश्रा और सुरेश पचौरी भी दौड़ में बताए जा रहे हैं।
इधर, मध्यप्रदेश में निगम-मंडलों की सूची भी तैयार कर ली गई है, जिसकी घोषणा इसी सप्ताह हो सकती है। संभावित नामों में अजय विश्नोई, चेतन सिंह, अर्चना चिटनिस, कमल पटेल, अरविंद भदौरिया, यशपाल सिसोदिया, आशुतोष तिवारी और सुरेश पचौरी शामिल हैं। कुछ पूर्व जिला अध्यक्षों की भी दावेदारी है, वहीं रामनिवास रावत पद ग्रहण को लेकर असमंजस में बताए जा रहे हैं।
सरकारी कर्मचारियों के लिए नई बीमा योजना
एमपी सरकार कर्मचारियों के लिए कैशलेस हेल्थ इंश्योरेंस स्कीम लाने की तैयारी कर रही है। इसके लिए कर्मचारी संगठनों से सुझाव लिए गए हैं। योजना के तहत चार स्लैब में प्रीमियम कटौती का प्रस्ताव है।
मंत्री प्रतिमा बागरी के जाति प्रमाण पत्र पर सियासत
मंत्री प्रतिमा बागरी के जाति प्रमाण पत्र को लेकर राजनीति गरमा गई है। कांग्रेस अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप अहिरवार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आरोप लगाया कि प्रतिमा बागरी ने फर्जी जाति प्रमाण पत्र के आधार पर चुनाव लड़ा और मंत्री बनीं। उन्होंने आरोप लगाया कि जांच समिति बनाकर मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया गया है और अब इस मामले को कोर्ट में ले जाया जाएगा।
आज से उज्जैन में श्री महाकाल महोत्सव
उज्जैन में श्री महाकाल महोत्सव आज से 18 जनवरी तक मनाया जाएगा। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शाम 7 बजे पांच दिवसीय महोत्सव का शुभारंभ करेंगे। महोत्सव में शंकर महादेवन अपने बेटों के साथ प्रस्तुति देंगे। यह आयोजन पहली बार महालोक परिसर में होगा।
कांग्रेस उड़ाएगी ‘मोहब्बत की पतंग’
मकर संक्रांति पर कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद भोपाल में ‘मोहब्बत की पतंग’ कार्यक्रम का आयोजन करेंगे। सुबह 10 बजे शाहपुरा झील पार्क में पतंगबाजी, लड्डू और गजक वितरण के बाद श्रद्धालुओं को बसों से सलकनपुर मां दुर्गा के दर्शन के लिए रवाना किया जाएगा।
ठंड बरकरार, मावठे के आसार
उत्तर मध्यप्रदेश में बर्फीली हवाओं के चलते ठंड बढ़ गई है। मकर संक्रांति पर मौसम साफ रहेगा, लेकिन रातें सर्द रहेंगी। मौसम विभाग के अनुसार, 15 जनवरी से पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में नया और स्ट्रॉन्ग वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव हो रहा है, जिससे 2–3 दिन बाद उत्तरी एमपी में मावठा गिरने के आसार हैं।
निजी स्कूलों की मान्यता को लेकर निर्देश
राज्य शिक्षा केंद्र ने निजी स्कूलों की मान्यता और नवीनीकरण के लिए आवेदन की अंतिम तारीख 20 जनवरी तय की है। तय समय सीमा में आवेदन नहीं करने पर मान्यता रद्द की जाएगी।
बोर्ड परीक्षाओं को लेकर निर्देश
वहीं, एमपी बोर्ड ने 10वीं-12वीं परीक्षाओं को लेकर सख्त निर्देश जारी किए हैं। सामूहिक नकल पर पूरे परीक्षा केंद्र की परीक्षा निरस्त होगी। नकल करने पर 3 साल की जेल या 5 हजार रुपये जुर्माने का प्रावधान है।