टेकचंद कारड़ा // तखतपुर: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिला स्थित तखतपुर में निर्मोही मां ने अपने 6 माह के बच्चें को बीच सड़क पर छोड़कर भाग गई। नवजात बच्चें को बीच सड़क में बैठा देखकर पहले तो आसपास के घरों में पता करते रहे कि बच्चा किसका है जब उसके पालक का पता नही चला तब इसकी सूचना जूनापारा चौकी में दी। बच्चें को सुरक्षित बिलासपुर के एडाप्शन सेंटर में छोड़ा गया है।
बच्चें को भेजा गया एडॉप्शन सेंटर :
तखतपुर थाना अंतर्गत ग्राम पाली में सुबह 6 बजे एक नवजात बच्चा सड़क पर लावारिस हालत में मिलने से हड़कंप मच गया। बच्चे के रोने की आवाज सुन आस पास के लोग वहां पहुंचे और जूनापारा पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद चौकी प्रभारी संजीव सिंह टीम भेज कर बच्चें को घटना स्थल से बच्चें को लाकर उच्चाधिकारीयों को अवगत कराया गया जिसके बाद बच्चें को बिलासपुर एडॉप्शन सेंटर भेजा गया । मां को भगवान का दर्जा दिया गया है. एक मां ही ऐसी होती है जो अपने कलेजे के टुकड़े यानी बच्चें के लिए अपनी भी जान की परवाह नहीं करती है।
रोता हुआ मिला मासूम नवजात:
लेकिन तखतपुर के निकट ग्राम पाली में ऐसा वाक्या सामने आया है जिससे सुनकर यही लगता है कि कलयुग में मां की ममता भी मर गई है. घटना बुधवार सुबह की है पाली चौक पर कुछ लोगों ने किसी नवजात बच्चें के रोने की आवाज सुनी. कुछ लोग जब आवाज की दिशा में बढ़े तो उनहें रोड के पास उन्हें एक कपड़े में नवजात बच्चा रोता हुआ मिला है।