Morning Breaking: प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज दौरा कार्यक्रम करेंगे. कांग्रेस का आज भाजपा के खिलाफ बड़ा विरोध प्रदर्शन करने वाली है. शराब घोटाले में ED ने बड़ा एक्शन लिया है.
आज दौरा कार्यक्रम करेंगे CM:
प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज दौरा कार्यक्रम करेंगे. इस कड़ी में वह सुबह 10:15 निवास से विधानसभा के लिए रवाना होंगे. जिसके बाद सीएम साय 11 बजे से 05:30 बजे तक विधानसभा सत्र में शामिल होंगे.
कांग्रेस का देशव्यापी विरोध प्रदर्शन:
कांग्रेस का आज भाजपा के खिलाफ बड़ा विरोध प्रदर्शन करने वाली है. दरअसल आज दोपहर 2 बजे भाजपा प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर का कांग्रेस घेराव करेगी. ये प्रदर्शन नेशनल हेराल्ड मामले में भाजपा का षड्यंत्र बेनकाब होने के कारण किया जा रहा है. इस बीच प्रदर्शन में पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज ,नेता प्रतिपक्ष डॉ चरणदास महंत ,पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित वरिष्ठ नेता शामिल होंगे.
सौम्या चौरसिया की आज कोर्ट में पेशी:
प्रदेश के बहुचर्चित 3200 करोड़ रुपए के शराब घोटाले में ED ने बड़ा एक्शन लिया है. शराब घोटाले में ED ने सौम्या चौरसिया को गिरफ्तार किया है. मंगलवार को ED ने सम्मन देकर पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार किया हैं. जिसके लेकर आज सौम्या चौरसिया को कोर्ट में पेश किया जाएगा.
किसानों को 7,771 करोड़ रुपए का भुगतान:
प्रदेश में अब तक 38.32 लाख मैट्रिक टन धान की खरीदी हुई है. वहीं इस बीच 87 लाख मैट्रिक टन धान खरीदने 17.24 लाख टोकन जारी किए गए हैं. किसानों को 7,771 करोड़ रुपए का भुगतान हुआ है. साथ ही 19% से अधिक धान रकबा का भी पंजीयन किया गया है.