होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

Morning Breaking: कांग्रेस का देर रात प्रदर्शन, साय कैबिनेट की बैठक आज, रायपुर साहित्य उत्सव, अवैध परिवहन पर प्रशासन सख्त...

Morning Breaking: कांग्रेस का देर रात प्रदर्शन, साय कैबिनेट की बैठक आज, रायपुर साहित्य उत्सव, अवैध परिवहन पर प्रशासन सख्त...

Morning Breaking: मुख्यमंत्रीसाय की अध्यक्षता में आज बैठक, रायपुर साहित्य उत्सव के लिए निःशुल्क बस सेवा की व्यवस्था, अवैध परिवहन, भंडारण और मिलिंग पर प्रशासन की सख़्ती.

साय कैबिनेट की बैठक आज: 

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में आज बैठक होगी, ये बैठक सुबह 10:30 बजे मंत्रालय में आहुत होगी. इस बीच  राज्यपाल के भाषण के प्रारूप को मंजूरी दी जाएगी. मुख्यमंत्री साय धान खरीदी की भी समीक्षा करेंगे. इसके साथ ही रायपुर कमिश्नरी प्रस्ताव पर भी मुहर लग सकती है, और अन्य विभागों के प्रस्ताव पर भी संभावित चर्चा हो सकती है. 

पुरखौती मुक्तांगन में साहित्य उत्सव:

छग में रायपुर साहित्य उत्सव–2026 का आयोजन 23 से 25 जनवरी तक पुरखौती मुक्तांगन किया जाएगा. इस बीच आम जनता के लिए उत्सव स्थल तक निःशुल्क बस सेवा की विशेष व्यवस्था होगी, इसके साथ ही रायपुर शहर से कुल 6 विशेष बस रूट निर्धारित किए गए हैं, ये सभी बसें सुबह 9 बजे से शाम 4:30 बजे तक तय समय-सारणी पर चलेंगी, रेलवे स्टेशन, टाटीबंध, पंडरी, कचना, यूनिवर्सिटी सहित प्रमुख इलाकों से सुविधा उपलब्ध होगी. साथ ही साहित्य प्रेमियों, विद्यार्थियों और युवाओं की भागीदारी को बढ़ावा मिलेगा. पंजीयन के लिए आधिकारिक वेबसाइट www.raipursahityautsav.org पर रजिस्ट्रेशन जारी हैं. 

अवैध परिवहन, भंडारण और मिलिंग पर बड़ी कार्रवाई:

छत्तीसगढ़ में धान उपार्जन व्यवस्था को पारदर्शी बनाने राज्यभर में सघन अभियान जारी है.अवैध परिवहन, भंडारण और मिलिंग पर प्रशासन की सख़्ती देखने को मिल रही है,  वहीं  कई जिलों में इस मामले पर बड़ी कार्रवाई की गई है. महासमुंद में उड़ीसा से आ रहा 319 क्विंटल अवैध धान जब्त, ट्रक सीज़ किया है. धमतरी में गड़बड़ी पर समिति प्रबंधक और ऑपरेटर सेवा से बर्खास्त हुए, और सरगुजा में दो राइस मिलों में भारी कमी, कस्टम मिलिंग आदेश के तहत कार्रवाई की है. इसके अलावा बिलासपुर में राइस मिल सील और 54 हजार क्विंटल धान जब्त कर FIR दर्ज किया है.वहीं खाद्य सचिव ने ये ऐलान किया है कि धान उपार्जन का लाभ सिर्फ़ वास्तविक किसानों को मिलेगा. 


संबंधित समाचार