Indore Water Case : मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर के भागीरथपुरा इलाके में दूषित पानी से जुड़ा संकट लगातार गहराता जा रहा है। बुधवार सुबह इलाज के दौरान एक युवक की मौत हो गई, जिससे दूषित पानी पीने से अबतक 25 मौतें हो चुकी है। मृतक की पहचान 51 वर्षीय हेमंत गायकवाड़ के रूप में हुई है।
22 दिसंबर को हुआ था भर्ती
जानकारी के अनुसार, करीब एक महीने पहले दूषित पानी पीने के बाद हेमंत की तबीयत बिगड़ गई थी। 22 दिसंबर को उल्टी-दस्त की शिकायत के चलते उन्हें परदेशीपुरा स्थित वर्मा नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया था। इलाज के बाद हालत में सुधार होने पर उन्हें छुट्टी दे दी गई, लेकिन कुछ दिन बाद फिर से उनकी तबीयत खराब हो गई। इसके बाद लगभग 15 दिन पहले उन्हें अरविंदो अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से लगातार इलाज के बावजूद बुधवार सुबह उनकी मौत हो गई।
रिक्शा चालक है हेमंत
हेमंत पेशे से ई-रिक्शा चालक थे और अपने परिवार के एकमात्र कमाने वाले सदस्य थे। उनके परिवार में चार बेटियां हैं, जो सभी पढ़ाई कर रही हैं। परिजनों का कहना है कि उल्टी-दस्त के इलाज के दौरान अन्य गंभीर बीमारियों का भी पता चला था, जिससे उनकी हालत लगातार बिगड़ती चली गई।
करीब 1 हजार लोग बीमार!
बताया जा रहा है कि इंदौर में दूषित पानी के कारण अब तक एक हजार से अधिक लोग बीमार पड़ चुके हैं। फिलहाल 20 से ज्यादा मरीज विभिन्न अस्पतालों में भर्ती हैं, जिनमें से सात की हालत गंभीर बनी हुई है और वे आईसीयू में हैं। दूषित पानी के सेवन से अबतक 25 लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें अधिकांश महिलाएं शामिल हैं। वही 40 वर्ष से कम उम्र के 3 लोगों की मौत हो चुकी है।, जबकि मृतकों में छह माह का एक मासूम बच्चा भी शामिल है।