MP Assembly winter session: मध्य प्रदेश विधानसभा के विंटर सेशन के दूसरे दिन मंगलवार को उस समय हलचल मच गई, जब कृषि मंत्री ऐदल सिंह कंषाना प्रश्नकाल के दौरान अचानक अस्वस्थ हो गए। स्पीकर नरेंद्र सिंह तोमर ने तुरंत सदन की कार्यवाही 10 मिनट के लिए स्थगित कर दी और मंत्री की जांच के लिए डॉक्टरों को बुलाया गया।
CAA मामले पर चर्चा के दौरान बिगड़ी तबीयत:
घटना उस समय हुई जब BJP विधायक नीना वर्मा 2019 में धार जिले में CAA समर्थन प्रदर्शन से जुड़े मामलों को वापस लेने के मुद्दे पर चर्चा कर रही थीं। उसी दौरान मंत्री कंषाना की तबीयत खराब हो गई। इसी बीच मुख्यमंत्री मोहन यादव भी सदन में पहुंचे थे।
अस्पताल ले जाए गए मंत्री:
तबीयत बिगड़ने पर मंत्री कंषाना, खेल एवं युवा मामले के मंत्री विश्वास सारंग के साथ तुरंत सदन से बाहर निकले और अपनी कार से अस्पताल के लिए रवाना हुए। कुछ देर बाद एंबुलेंस भी विधानसभा पहुंच गई।
स्पीकर ने अस्पताल जाकर जाना हालचाल:
बाद में स्पीकर नरेंद्र सिंह तोमर खुद भोपाल के एक निजी अस्पताल पहुंचे और मंत्री की सेहत की जानकारी ली। स्पीकर ऑफिस से जारी एक वीडियो में कंषाना को कहते हुए सुना गया “तबीयत ठीक नहीं है, बहुत ज़्यादा खांसी हो गई है।” अस्पताल के डॉक्टरों ने बताया कि मंत्री की स्थिति बेहतर है, हालांकि उन्होंने अधिक जानकारी साझा नहीं की।
फिलहाल हालत स्थिर:
डॉक्टरों के अनुसार, मंत्री कंषाना को आवश्यक उपचार दिया जा रहा है और उनकी सेहत में लगातार सुधार हो रहा है। विधानसभा में भी घटना के बाद सामान्य कार्यवाही दोबारा शुरू कर दी गई।