
MI vs SRH: IPL 2023 में आज पहले चरण में मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के आमने सामने होंगे. यह मैच मुंबई में होम ग्राउंड वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस सीजन में दोनों टीम दूसरी बार आमने सामने होंगी. इससे पहले हैदराबाद के होम ग्राउंड में मैच खेला गया था तब मुंबई इंडियंस ने 14 रन से मैच हासिल की थी.
प्लेऑफ़ में क्वालीफाई करने के लिए मुंबई को आज का मैच जितना बेहद जरुरी हैं. मुंबई ने इस IPL में 13 मैचों में 7 मैच अपने नाम कर छठे स्थान पर हैं. मुंबई आज का मैच हारती है तो प्लेऑफ़ की रेस से बाहर हो जाएगी.
कौन सी टीम मारेगी बाजी:
सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच इस सीजन का रिकॉर्ड देखा जाए तो इसमें मुंबई का पलड़ा भारी दिख रहा हैं. इस IPL दोनों के बीच कुल 20 मुकाबले खेला गया हैं. जिसमे मुंबई इंडियंस ने 11 मैच जीते हैं. वहीं दूसरी तरफ हैदराबाद की टीम सिर्फ 9 मैच जीतकर अपने नाम हासिल की है.
मुंबई इंडियंस आज अपने होम ग्राउंड में खेलने जा रहा हैं. इस घरेलू मैदान में मुंबई का पलड़ा भरी दिख हैं. पिछले मैच में मुंबई को 5 रनों से हार का सामन करना पड़ा था. लेकिन मुंबई इंडियंस ने अब तक हैदराबाद के खिलाफ हमेसा अच्छा प्रदर्शन दिखाया हैं. वही दूसरी तरफ हैदराबाद को पिछले मैच में आरसीबी के खिलाफ एकतरफा हार का सामना करना परा था.
संभावित प्लेइंग-11
मुंबई इंडियंस:- रोहित शर्मा (कप्तान), इशान किशन (विकेटकीपर), जेसन बेहरनडॉर्फ, कैमरून ग्रीन, नेहल वढेरा, सूर्यकुमार यादव, ऋतिक शौकीन, क्रिस जॉर्डन, टिम डेविड, पीयूष चावला, आकाश मधावल.
सनराइजर्स हैदराबाद:- एडेन मार्करम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, ग्लेन फिलिप्स, भुवनेश्वर कुमार, हैरी ब्रूक, कार्तिक त्यागी, मयंक डागर, अब्दुल समद, नितीश रेड्डी.