होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

मेक्सिको में भीषण ट्रेन हादसा: मोड़ पर पटरी से उतरी ट्रेन, 13 यात्रियों की मौत, 98 घायल...

मेक्सिको में भीषण ट्रेन हादसा: मोड़ पर पटरी से उतरी ट्रेन, 13 यात्रियों की मौत, 98 घायल...

Mexico Train Accident: मेक्सिको में रविवार को एक दर्दनाक ट्रेन हादसा सामने आया है। ओक्साका (Oaxaca) राज्य के दक्षिणी इलाके में निजांडा शहर के पास एक यात्री ट्रेन मोड़ पर पटरी से उतर गई। इस हादसे में 13 यात्रियों की मौत हो गई, जबकि 98 लोग घायल बताए जा रहे हैं। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई।

241 यात्रियों को लेकर जा रही थी ट्रेन:

मेक्सिको के अधिकारियों के अनुसार हादसे का शिकार हुई ट्रेन में कुल 241 यात्री सवार थे। इसके अलावा ट्रेन में नौ क्रू मेंबर भी मौजूद थे। हादसा उस समय हुआ जब ट्रेन चिवेला और निजांडा कस्बे के बीच एक तीखे मोड़ से गुजर रही थी।

मोड़ पर बिगड़ा संतुलन, पटरी से उतरी ट्रेन:

प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक, मोड़ पर ट्रेन का संतुलन बिगड़ गया, जिससे कई डिब्बे पटरी से उतर गए। कुछ कोच पास की पहाड़ी से नीचे जा गिरे, जिससे जान-माल का भारी नुकसान हुआ। हादसे के बाद यात्रियों को बाहर निकालने में राहत-बचाव दलों को काफी मशक्कत करनी पड़ी।

98 यात्री घायल, 5 की हालत गंभीर:

मेक्सिको की नौसेना (Mexican Navy) ने बताया कि हादसे में कुल 98 यात्री घायल हुए हैं। इनमें से 36 लोगों का इलाज अस्पताल में जारी है, जबकि 193 यात्री खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं।मेक्सिको की राष्ट्रपति क्लाउडिया शिनबाम ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ (X) पर जानकारी देते हुए कहा कि पांच घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है।

पीड़ित परिवारों के लिए भेजे गए वरिष्ठ अधिकारी:

राष्ट्रपति शिनबाम ने यह भी बताया कि पीड़ितों और उनके परिवारों की सहायता के लिए वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों को घटनास्थल पर भेजा गया है। स्थानीय प्रशासन और आपदा प्रबंधन एजेंसियां राहत एवं बचाव कार्य में लगातार जुटी हुई हैं।

हादसे की जांच शुरू:

इस रेल हादसे के कारणों का पता लगाने के लिए मेक्सिको के अटॉर्नी जनरल ऑफिस ने जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि तकनीकी खराबी, ट्रैक की स्थिति और गति जैसे सभी पहलुओं की बारीकी से जांच की जा रही है।

राहत-बचाव कार्य जारी:

हादसे की सूचना मिलते ही मैक्सिको की विभिन्न सरकारी एजेंसियां सक्रिय हो गईं। घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है और घटनास्थल पर मलबा हटाने का काम जारी है। प्रशासन ने मृतकों के परिजनों को हर संभव सहायता का भरोसा दिलाया है।


संबंधित समाचार