
भोपाल। भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए 24 उम्मीदवारों को पहली सूची जारी कर दी है। भोपाल लोकसभा क्षेत्र से पूर्व महापौर आलोक शर्मा को और विदिशा लोकसभा क्षेत्र से पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान को उम्मीदवार बनाया गया है। दोनों के नामों की घोषणा होते ही दोनों के घर और भाजपा प्रदेश कार्यालय में जश्न का माहौल रहा। आलोक शर्मा और शिवराज सिंह चौहान को उनके समर्थकों ने बधाइयां दी।भोपाल में आलोक शर्मा के निवास पर उत्साह का माहौल रहा। आलोक के पिता माता और उनकी धर्मपत्नी ने आरती उतारी। समर्थकों ने उन्हें बधाई दी।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से भेंट करने पहुंचे और उन्हें लोकसभा चुनाव का उम्मीदवार बनने पर शुभकामनाएं दी।