
UGC NET 2024: यूजीसी नेट 2024 परीक्षा के लिए आवेदन का आज आखिरी मौका है। 83 विषयों पर होने वाली इस परीक्षा के लिए उम्मीदवार के पास 15 मई रात 12 बजे तक आवेदन कर सकते है। इच्छुक उम्मीदवार जो इन पदों पर आवेदन करना चाहते है वे आधिकारिक वेबसाइट- ugcnet.nta.ac.in. पर जाकर आवेदन जमा कर सकते हैं। बता दें कि इससे पहले आवेदन की अंतिम तिथि 10 मई थी। जिसे एनटीए ने आगे बढ़ा दिया था।
फीस भुगतान 13 मई से 15 मई तक
नोटिस के मुताबिक एग्जामिनेशन फीस भरने की अंतिम तिथि 16 मई 2024 से 17 मई 2024 रात 11:59 बजे तक होगी। इससे पहले फीस भुगतान की आखिरी तारीख 13 मई से 15 मई तक थी। वहीं करेक्शन पोर्टल 13 से 15 मई तक नहीं बल्कि 18 मई से 20 बीच तक खुलेगा। इस दौरान उम्मीदवार आवेदन में सुधार या बदलाव कर पाएंगे। इसके साथ ही इस परीक्षा से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर विजिट कर सकते है।
18 जून को होगी परीक्षा
बता दें कि यूजीसी नेट जून सेशन की परीक्षा 18 जून 2024 को आयोजित की गई है। बता दें कि पहले परीक्षा 16 जून को आयोजित की गई थी। लेकिन यूपीएससी प्री परीक्षा उसी दिन होने के चलते यूजीसी नेट परीक्षा की तारीखों में बदलाव कर दिया गया।
UGC NET 2024 Registration: इतना देना होगा आवेदन शुल्क
यूजीसी नेट परीक्षा के लिए आवेदन शुल्क सामान्य वर्ग के लिए 1150 रुपये, अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 600 रुपये और अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति या ट्रांसजेंडर के लिए 325 रुपये है. ज्यादा डिटेल्स के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट की मदद भी ले सकते हैं.