होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
जरा हटके
सेहत
अध्यात्म
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

Jyotish Shastra : पन्ना धारण पर आपका हो सकता है ये काम, जानें इस रत्न के लाभ

Jyotish Shastra : पन्ना धारण पर आपका हो सकता है ये काम, जानें इस रत्न के लाभ

Jyotish Shastra : ज्योतिष शास्त्र में पन्ना को बहुत ही शुभ और लाभ देने वाला रत्न माना जाता है। पन्ना धारण करने से व्यक्ति को बहुत लाभ होते हैं। वहीं अगर जातक अपनी कुण्डली के अनुसार पन्ना धारण करता है तो वह अपने जीवन में अनेक ऊंचाईयों को छू लेता है। तो आइए जानते हैं पन्ना धारण करने के फायदे के बारे में...

पन्ना धारण करने के फायदे

  • पन्ना धारण करने पर जातक की स्मरण शक्ति बढ़ती है और इससे बुद्धि विकसित होती है।
  • पन्ना धारण करने पर जातक का पाचन तंत्र मजबूत होता है।
  • पन्ना धारण करने पर जातक को नौकरी और व्यापार में लाभ मिलता है।
  • पन्ना धारण करने पर जातक की वाणी प्रभावशाली हो जाती है।
  • पन्ना धारण करने पर जातक की अधूरी इच्छाएं पूरी हो जाती हैं।
  • पन्ना धारण करने पर रोगी व्यक्ति को स्वास्थ्य लाभ मिलता है और उसके बल में वृद्धि होती है।
  • घर में पन्ना रत्न रखने पर अन्न और धन आदि में वृद्धि होती है और संतान सुख की प्राप्ति होती है।
  • मिथुन राशि के जातकों को पन्ना धारण करने पर परिवारिक सुख की प्राप्ति होती है और उनके घर में होने वाला क्लेश समाप्त होता है।
  • कन्या लग्न के जातक यदि पन्ना धारण करें तो राज्य, कारोबार, पिता, नौकरी, शासकीय कार्यों में उन्हें बहुत लाभ मिलता है।
  • पन्ना धारण करने पर बुध ग्रह उत्तम प्रभाव देता है और जातक की बहन के जीवन में परेशानियां समाप्त हो जाती हैं।

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, पन्ना रत्न को किसी विद्वान आचार्य अथवा अनुभवी पंडित की देखरेख और उचित सलाह के अनुसार ही किसी शुभ मुहूर्त में धारण करना चाहिए। अन्यथा यह रत्न अनुकूल परिणाम नहीं देता है अथवा उचित शुभ परिणाम नहीं देता है। इसीलिए इस रत्न को खरीदने और धारण करने के लिए किसी योग्य आचार्य अथवा पंडित की सलाह जरुर लें और शुभ मुहूर्त में ही इसे धारण करें।

(Disclaimer: इस स्टोरी में दी गई सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। INH24x7 इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन तथ्यों को अमल में लाने से पहले संबधित विशेषज्ञ से संपर्क करें)


संबंधित समाचार