
रायपुर। Kisan Samman Nidhi : पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा देश के गरीब किसानों को आर्थिक सुदृढ़ बनाने के लिए पीएम किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत किया गया था। योजना में केंद्र सरकार द्वारा देश भर के पंजीकृत किसानों के खातों में सालाना 6 हजार रूपये दिया जाता है। साल भर में 3 किश्तों में पहली किश्त अप्रैल से जुलाई , दूसरी किश्त अगस्त ने नवम्बर और तीसरी किश्त दिसंबर से मार्च के बीच जारी की जाती है। अब तक पीएम किसान सम्मान निधि का 16वीं किश्त जारी किया जा चुका है। संभावना जताई जा रही है की मई से जुलाई महीने में 17वीं किश्त जारी की जा सकती है।
Kisan Samman Nidhi : सरकार द्वारा योजना पात्र किसानों को 31 मार्च 2024 तक ईकेवाईसी (E-KYC) कराने का निर्देश दिया गया था। योजना से जुड़े जिन किसानों ने 31 मार्च 2024 तक (E-KYC) प्रक्रिया अब तक पूरा नहीं कराया है ऐसे किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि का लाभ नहीं मिल पायेगा। सरकार की ओर से जारी 17वीं किश्त में सिर्फ पंजीकृत और (E-KYC) प्रक्रिया पूर्ण करने वाले किसानों को ही योजना का लाभ मिलेगा।