
Kangana Ranaut's post : बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनोट आए दिन चर्चा का विषय बने रही है ऐसे में कंगना ने सोशल मीडिया पर अपनी माँ के लिए एक पोस्ट साझा किया है जिसमे उनकी माँ खेतो में काम करते हुए दिख रही है कंगना की माँ के डाउन तो अर्थ नेचर की सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है।
कंगना ने अपनी माँ आशा रनोट की तस्वीर साझा की है और बहुत ही इमोशनल पोस्ट लिखा है। उन्होंने लिखा है की मेरी माँ आज भी7-8 घंटे खेतों में काम करती है और मेहमानों को चाय और खाना भी खुद खिलाती है कंगना ने कैप्शन में लिखा- ‘ये मेरी माता जी हैं, रोज 7-8 घंटे खेती करती हैं। अक्सर घर पर लोग आते हैं और उनसे कहते हैं कि हमें कंगना की मम्मी से मिलना है। वो बड़े ही शांत स्वभाव से हाथ धोकर उन्हें चाय पानी देकर बताती मैं ही उनकी मां हूं। मेहमानों की आंखें फटी की फटी रह जाती हैं।
READ MORE : रायपुर में पति-पत्नी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, पुलिस कर रही मामले की जाँच
वो हैरान हो जाते हैं और पैर पड़ जाते हैं। क्वीन कंगना आगे कहती हैं- ‘एक बार मैंने कहा इतने लोग घर पर आते हैं, क्या जरूरत है सबको खुद चाय-खाना बनाकर देने की। इस पर उन्होंने कहा- नहीं बेटा, जो आपको इतना चाहते हैं, हमारा सौभाग्य है कि हम उनकी सेवा करते हैं।’ मां के लिए लिखा गया कंगना का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर बेहद सुर्खियों में है। फैंस उनके डाउन टू अर्थ नेचर की तारीफ कर रहे हैं।
watch latest News Video: