JABALPUR NEWS: जबलपुर से बड़ी खबर! छात्र संगठन M.P.S.U ने किया निजी श्रीराम कालेज में उग्र प्रदर्शन, इन मांगों पर अड़े छात्र

JABALPUR NEWS: जबलपुर से बड़ी खबर! छात्र संगठन M.P.S.U ने किया निजी श्रीराम कालेज में उग्र प्रदर्शन, इन मांगों पर अड़े छात्र

JABALPUR NEWS: जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां छात्र संगठन M.P.S.U ने किया निजी श्रीराम कालेज में उग्र प्रदर्शन कर दिया है। बताया जा रहा है यहां पर छात्र कॉलेज के अंदर हो रहे भ्रष्टाचार और अवैध वसूली घूसखोरी सहित कई मांगों को लेकर अड़े हुए हैं। 

जानकारी के मुताबिक छात्र, M.P.S.U के सैकड़ो कार्यकर्ताओ ने कॉलेज का मुख्य गेट तोड़ कर कालेज परिषर में प्रवेश कर लिया है। परिसर के गेट के बाहर वहां खड़े गार्ड के साथ और पुलिस के साथ जमकर झूमा झटकी हुई है। उग्र कार्यकर्ताओ ने कालेज परिषर में रखे गमले तोड़ कर गेट पर धरना दे दिया है। बता दें कि यह मामला जबलपुर के थाना माढ़ोताल के निजी श्रीराम कालेज का है। 
 

खबर पर अपडेट जारी है.....

 


संबंधित समाचार