
Israel-Hamas War : इजरायल और हमास के बीच लगातार युद्ध जारी है. इस युद्ध से अब तक कुल गाजा और वेस्ट बैंक में 704 लोगों की मौत हुई है और 2,616 लोग घायल हो चुके है. वहीं इजरायल में 900 लोगों की मौत हो चुकी है और 3800 घायल है. ये कम नहीं कि हमास ने इजरायली सैकड़ों नागरिकों को अगवा भी किया है, जिसमें से कई लोगों को मार भी चूका है.
हमास और इजरायल के बीच जारी जंग के बीच UAE ने इजरायल का युद्ध में समर्थन भी किया. इसके अलावा अमेरिका, यूके, फ्रांस और भारत सरीखे देश भी इजरायल का समर्थन कर चुके हैं.