Holkar Stadium Threat : इंदौर के होलकर स्टेडियम को बम से उड़ाने की मिली धमकी

Holkar Stadium Threat : इंदौर के होलकर स्टेडियम को बम से उड़ाने की मिली धमकी

Holkar Stadium Threat : मध्यप्रदेश से एक बड़ी खबर सामने आई है। इंदौर के होलकर स्टेडियम को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव को एक अज्ञात ईमेल के माध्यम से स्टेडियम और एक अस्पताल को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। धमकी ईमेल के माध्यम से दी गई है। जिसमें लिखा है "पाकिस्तान से पंगा मत लो", और इसका जिक्र "ऑपरेशन सिंदूर" से जोड़कर किया गया है। इस आपत्तिजनक संदेश ने पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों को सतर्क कर दिया है।

क्राइम ब्रांच ने किया मामला दर्ज

जैसे ही यह ईमेल सामने आया, एमपीसीए सचिव ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। क्राइम ब्रांच की टीम ने मामला दर्ज कर लिया और तकनीकी जांच शुरू कर दी है। साथ ही, बम निरोधक दस्ते और डॉग स्क्वाड को होलकर स्टेडियम भेजा गया, जहां उन्होंने पूरे परिसर की गहन जांच की। राहत की बात यह रही कि जांच के दौरान स्टेडियम में कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली।

अधिका​रियों में मचा हड़कंप

स्टेडियम को मिली धमकी की जानकारी के बाद से अधिकारियों में हड़कंप मच गया। सुरक्षा एजेंसियां मामले की गंभीरता को देखते हुए इसे आतंक से जुड़ा एंगल मानकर भी जांच कर रही हैं। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि ईमेल की लोकेशन का पता लगाने के लिए साइबर सेल की मदद ली जा रही है। प्रशासन की ओर से लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की गई है और कहा गया है कि अफवाहों से बचें तथा किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत दें।


संबंधित समाचार