होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

indore news : इंदौर में यात्री कल से नहीं कर सकेंगे मेट्रो में सफर, इस वजह से सेवा की गई बंद

indore news : इंदौर में यात्री कल से नहीं कर सकेंगे मेट्रो में सफर, इस वजह से सेवा की गई बंद

इंदौर : अगर आप भी मेट्रो में सफर करते है तो ये खबर आपके लिए है। इंदौर में कल यानि की 15 जनवरी से मेट्रो का संचालन बंद होने जा रहा है। जिसको लेकर मध्यप्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (MPMRCL) के अधिकारियों ने सूचना भी जारी कर दी है। सेवाएं 15 जनवरी से 25 जनवरी तक बंद रहेगी। इसके बाद दोबारा मेट्रो का संचालन शुरू किया जाएगा। 

16 स्टेशनों पर सिस्टम टेस्ट और कमीशनिंग का काम होगा शुरू

मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन के अनुसार, गांधी नगर से मालवीय नगर चौराहा (रेडिसन चौराहा) तक प्राथमिकता कॉरिडोर के निर्माण कार्यों को जल्द पूरा करने के लिए सेवाएं बंद की गई है। ताकि सभी 16 मेट्रो स्टेशनों पर ट्रायल रन और सुरक्षा परीक्षण किए जा सके। अभी तक मेट्रो का संचालन गांधी नगर से सुपर कॉरिडोर स्टेशन 3 तक हो रहा है। लेकिन अब 11 किलोमीटर लंबा ट्रैक तैयार करना इसका मुख्य लक्ष्य है। 

मार्च तक प्राथमिक कॉरिडोर पर मेट्रो का होगा संचालन 

एमपीएमआरसीएल के अधिकारियों के अनुसार, चालू हिस्से को बाकी सेक्शन से जोड़ने के लिए तकनीकी परीक्षण जरूरी हैं। इसमें सिग्नल सिस्टम, टेलीकम्युनिकेशन, सुरक्षा उपकरण और कंट्रोल सिस्टम का समन्वय शामिल है। इसे सुरक्षित और समय पर पूरा करने के लिए मेट्रो का संचालन बंद किया गया है। मेगा ब्लॉक के दौरान पूरा कॉरिडोर टेस्ट और सिस्टम जोड़ने के काम किए जाएंगे। इस साल मार्च तक प्राथमिक कॉरिडोर पर मेट्रो का संचालन किया जाना है।


संबंधित समाचार