होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

IndiGo Bomb Threat: दिल्ली-बागडोगरा फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी, लखनऊ में कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग...

IndiGo Bomb Threat: दिल्ली-बागडोगरा फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी, लखनऊ में कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग...

नई दिल्ली। दिल्ली से पश्चिम बंगाल के बागडोगरा जा रही इंडिगो एयरलाइंस की एक फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद हड़कंप मच गया। सुरक्षा कारणों से विमान को तत्काल लखनऊ की ओर डायवर्ट किया गया, जहां उसकी सुरक्षित इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। इंडिगो की फ्लाइट 6E 6650 ने दिल्ली से 222 यात्रियों को लेकर उड़ान भरी थी। उड़ान के दौरान विमान के टॉयलेट में एक टिशू पेपर मिला, जिस पर हाथ से लिखा हुआ था “प्लेन में बम है”। इस सूचना के मिलते ही क्रू मेंबर्स ने तुरंत एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) को अलर्ट किया।

 सुबह 9:17 बजे लखनऊ में सुरक्षित लैंडिंग:

एयरपोर्ट प्रशासन के अनुसार, सुबह करीब 8:46 बजे ATC को बम की धमकी की जानकारी दी गई। इसके बाद तय सुरक्षा प्रोटोकॉल के तहत विमान को लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतारा गया। फ्लाइट ने सुबह 9:17 बजे सुरक्षित लैंडिंग की।

सुरक्षा एजेंसियां तुरंत हुईं अलर्ट:

लैंडिंग के तुरंत बाद बम निरोधक दस्ता, CISF और अन्य सुरक्षा एजेंसियों ने विमान को घेर लिया। यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया और विमान की गहन तलाशी ली गई। एसीपी रजनीश वर्मा ने बताया “फ्लाइट के टॉयलेट में टिशू पेपर पर धमकी लिखी मिली थी। विमान बागडोगरा जा रहा था। लखनऊ में इमरजेंसी लैंडिंग के बाद पूरे विमान की जांच की गई।”

 222 यात्री और 8 नवजात बच्चे सुरक्षित:

फ्लाइट में कुल 222 यात्री, जिनमें 8 नवजात बच्चे भी शामिल थे, यात्रा कर रहे थे। इसके अलावा विमान में 2 पायलट और 5 क्रू मेंबर्स मौजूद थे। राहत की बात यह रही कि सभी पूरी तरह सुरक्षित हैं।

धमकी देने वाले की तलाश जारी:

प्रारंभिक जांच में धमकी को शरारत या फर्जी कॉल मानकर भी जांच की जा रही है, हालांकि सुरक्षा एजेंसियां किसी भी संभावना को नजरअंदाज नहीं कर रही हैं। टिशू पेपर किसने छोड़ा, इसे लेकर CCTV फुटेज और पैसेंजर लिस्ट की जांच की जा रही है। इंडिगो फ्लाइट को मिली बम की धमकी ने एक बार फिर विमानन सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं। हालांकि त्वरित कार्रवाई और सुरक्षा एजेंसियों की सतर्कता से एक बड़ा हादसा टल गया।


संबंधित समाचार