होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की तबीयत बिगड़ी, AIIMS में भर्ती

पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की तबीयत बिगड़ी, AIIMS में भर्ती

पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ (74 वर्ष) की तबीयत को लेकर एक बार फिर चिंता बढ़ गई है। पिछले सप्ताह उन्हें दो बार बेहोशी का दौरा पड़ने के बाद सोमवार को दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्वेद विज्ञान संस्थान (AIIMS) में भर्ती कराया गया।

MRI जांच का फैसला

अधिकारियों के मुताबिक, 10 जनवरी को धनखड़ वॉशरूम में दो बार बेहोश हो गए थे। इसके बाद उन्हें तत्काल मेडिकल जांच के लिए AIIMS ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें भर्ती कर विस्तृत परीक्षण करने का निर्णय लिया। उनकी जांच के तहत MRI स्कैन भी कराया जाएगा। फिलहाल उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।

डॉक्टरों की निगरानी में इलाज

AIIMS के डॉक्टर उनकी सेहत पर लगातार नजर बनाए हुए हैं और बेहोशी की वजह का पता लगाने के लिए सभी जरूरी मेडिकल जांच की जा रही है। चिकित्सकों का कहना है कि जांच रिपोर्ट के बाद ही स्थिति को लेकर स्पष्ट जानकारी दी जा सकेगी।

पहले भी आ चुकी है ऐसी स्थिति

यह पहली बार नहीं है जब जगदीप धनखड़ को इस तरह की परेशानी हुई हो। उपराष्ट्रपति पद पर रहते हुए भी उन्हें कई सार्वजनिक कार्यक्रमों के दौरान अस्वस्थता और बेहोशी की शिकायत हो चुकी है। इनमें कच्छ के रण, उत्तराखंड के नैनीताल, केरल और दिल्ली की घटनाएं शामिल हैं।

मार्च 2025 में भी हुए थे भर्ती

इसके अलावा मार्च 2025 में भी सीने में दर्द और बेचैनी की शिकायत के बाद उन्हें AIIMS में भर्ती कराया गया था। तब भी डॉक्टरों ने उन्हें कुछ समय तक निगरानी में रखा था।

 


संबंधित समाचार