होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

IND vs SA 2nd Test: भारत को टेस्ट इतिहास की सबसे बड़ी हार, साउथ अफ्रीका ने 25 साल बाद किया सीरीज पर कब्जा...

IND vs SA 2nd Test: भारत को टेस्ट इतिहास की सबसे बड़ी हार, साउथ अफ्रीका ने 25 साल बाद किया सीरीज पर कब्जा...

IND vs SA Test Series 2025: गुवाहाटी के बरसापारा स्टेडियम में खेले गए दूसरे टेस्ट में भारत को 408 रनों के विशाल अंतर से हार का सामना करना पड़ा। 549 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम पांचवें दिन मात्र 140 रन पर ऑल आउट हो गई। यह हार रनों के लिहाज से भारत की टेस्ट इतिहास की अब तक की सबसे बड़ी हार रही। साइमन हार्मर साउथ अफ्रीका के लिए मैच के हीरो रहे, जिन्होंने दूसरी पारी में 6 विकेट सहित पूरे मैच में 9 विकेट झटके।

साउथ अफ्रीका ने 25 साल बाद की सीरीज पर कब्जा:

इस जीत के साथ टेम्बा बावुमा की कप्तानी वाली अफ्रीकी टीम ने भारत को 2-0 से व्हाइटवॉश कर दिया। इससे पहले आखिरी बार साल 2000 में हैंसी क्रोनिए की टीम ने भारत को घरेलू टेस्ट सीरीज में 2-0 से हराया था। कोलकाता टेस्ट 30 रनों से जीतने के बाद गुवाहाटी में मिली इस बड़ी जीत ने एक बार फिर वही इतिहास दोहरा दिया।

भारत की दूसरी पारी:  

लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की शुरुआत फिर खराब रही। टीम ने 27/2 से आगे खेल शुरू किया और जल्दी ही विकेटों की बारिश हो गई।

भारतीय बल्लेबाजों के विकेट पतन:

1-17 यशस्वी जायसवाल (13), 2-21 केएल राहुल (6), 3-40 कुलदीप यादव (5), 4-42 ध्रुव जुरेल (0), 5-58 ऋषभ पंत (13), 6-95 साई सुदर्शन (14), 7-130 वॉशिंगटन सुंदर (16) और  8-138 नीतीश रेड्डी (0) ,9-140 रवींद्र जडेजा (स्टम्प आउट)  और  10-140 मोहम्मद सिराज (0) पर हो गए. सिर्फ कुछ ही बल्लेबाज क्रीज पर टिक सके। पंत ने आक्रामक शुरुआत की लेकिन 13 रन पर कैच दे बैठे। सुदर्शन ने 139 गेंदें खेलीं, मगर सिर्फ 14 रन बना पाए।

SA का दबदबा भारत का फ्लॉप शो:

साउथ अफ्रीका नेअपनी पहली पारी में 489 रन बनाया, वहीं भारत पहली पारी में 201 बना पाई. SA 288 रन की बढ़त पर रही व दूसरी पारी में  260/5 (घोषित) की, बता दें कि भारत दूसरी पारी में 140 ही बना पाई और इसका नतीजा ये हुआ भारत 408 रनों से मैच हार गई. तीनों विभागों में भारतीय टीम पूरी तरह से संघर्ष करती नजर आई। लेकिन तेज गेंदबाजों और स्पिनरों के सामने भारतीय बल्लेबाज आउट होते गए।

गुवाहाटी टेस्ट  दोनों टीमों की प्लेइंग XI:

भारत: केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल, साई सुदर्शन, ध्रुव जुरेल, ऋषभ पंत (कप्तान), रवींद्र जडेजा, नीतीश रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.

साउथ अफ्रीका: रिकेल्टन, एडेन मार्करम, ट्रिस्टन स्टब्स, टेम्बा बावुमा (कप्तान), डी जोरजी, मुल्डर, मुथुसामी, काइल वेरेने, मार्को जानसेन, साइमन हार्मर, केशव महाराज.

IND vs SA  हेड टू हेड (टेस्ट क्रिकेट)

कुल मुकाबले: 46
भारत जीता: 16
साउथ अफ्रीका जीता: 20
ड्रॉ: 10
 

भारत में खेले गए टेस्ट: 21
भारत जीता: 11
साउथ अफ्रीका जीता: 7
ड्रॉ: 3


संबंधित समाचार