रायपुर। भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाले दूसरे टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले से पहले राजधानी रायपुर में क्रिकेट का माहौल पूरी तरह गरमा गया है। गुरुवार को दोनों टीमें रायपुर एयरपोर्ट पहुंचीं, जहां से उन्हें कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच लग्जरी बसों से सीधे होटलों तक ले जाया गया। न्यूजीलैंड की टीम शहर स्थित होटल हयात, जबकि कप्तान सूर्यकुमार यादव की अगुवाई वाली भारतीय टीम छेरीखेड़ी स्थित होटल कोर्टयार्ड में ठहरी है।
एयरपोर्ट पर दिखा क्रिकेट उत्साह:
टीमों के आगमन के दौरान रायपुर एयरपोर्ट पर बड़ी संख्या में क्रिकेट प्रेमी मौजूद रहे। खिलाड़ियों की एक झलक पाने के लिए फैंस की भीड़ उमड़ पड़ी। सुरक्षा को देखते हुए एयरपोर्ट और होटल मार्ग पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया।
आज शाम 5 बजे होगा अभ्यास सत्र:
मैच से पहले दोनों टीमें आज शाम 5 बजे शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में अभ्यास करेंगी। बल्लेबाज नेट्स में पसीना बहाएंगे, गेंदबाज अपनी लाइन-लेंथ पर काम करेंगे, फील्डिंग यूनिट कैचिंग और थ्रो पर फोकस करेगी। प्रशासन की ओर से स्टेडियम की सुरक्षा, पिच और दर्शक व्यवस्थाओं की लगातार निगरानी की जा रही है।
जीत के इरादे से उतरेगी टीम इंडिया:
कप्तान सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया सीरीज में बढ़त मजबूत करने के इरादे से मैदान में उतरेगी। हालिया फॉर्म को देखते हुए घरेलू दर्शकों में टीम को लेकर जबरदस्त उत्साह है। वहीं, न्यूजीलैंड की टीम इस मुकाबले को जीतकर सीरीज में वापसी करने की पूरी कोशिश करेगी।
शाम 7 बजे शुरू होगा हाई-वोल्टेज मुकाबला:
भारत और न्यूजीलैंड के बीच यह रोमांचक मुकाबला शुक्रवार शाम 7 बजे शुरू होगा। स्टेडियम में बड़ी संख्या में दर्शकों के पहुंचने की संभावना है, जिसको देखते हुए ट्रैफिक प्लान भी जारी किया गया है। रायपुर में पहली बार इतने बड़े स्तर पर अंतरराष्ट्रीय टी-20 मुकाबले को लेकर शहर पूरी तरह क्रिकेटमय हो चुका है। फैंस को एक हाई-वोल्टेज मुकाबले का बेसब्री से इंतजार है।