होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
जरा हटके
सेहत
अध्यात्म
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

impact of technology on brain : स्मार्ट डिजिटल तकनीक पहुंचा रही सोचने समझने की क्षमता को नुकसान, यूनिवर्सिटी ऑफ़ सिनसिनाटी ने किया शोध

impact of technology on brain : स्मार्ट डिजिटल तकनीक पहुंचा रही सोचने समझने की क्षमता को नुकसान, यूनिवर्सिटी ऑफ़ सिनसिनाटी ने किया शोध

impact of technology on brain :   स्मार्ट डिजिटल तकनीके हमारे सोचने-समझने की क्षमता को नुकसान पहुंचा रही है यूनिवर्सिटी ऑफ़ सिनसिनाटी ने शोध करके यह जानकारी दुनिया को पहुंचाई है

READ MORE : नेशनल व स्टेट हाइवे के किनारे स्थित मेडिकल कॉलेज और जिला अस्पतालों में बनेगा ट्रामा सेंटर, मिलेगा तत्काल उपचार

स्मार्ट डिजिटल तकनीके हमारे सोचने- समझने और अनुभव करने के तरीकों में बदलाव करते जा रही है आज के इस तकनिकी युग में  स्मार्ट तकनीकों को लेकर कई तरह के शंशय है । उन्ही में से एक है स्मार्ट तकनीके हमें मूढ़ बना रही है जो हमारे सोचने- समझने की शक्ति को प्रभावित कर रही है। लेकिन  यूनिवर्सिटी ऑफ़ सिनसिनाटी ने इस बात का शोध किया है और इस बात को स्पष्ट किया है की यह डिजिटल तकनीके हमारे सोचने की क्षमता पर कोई नुकशान नहीं पहुंचा रही है

READ MORE : अमरनाथ यात्रा में सुरक्षा के दृष्टिकोण से पैदल मार्ग में बनाए जाएंगे नो स्टे जोन, भूस्खलन के खतरे के चलते लिया गया फैसला

हालांकि ये हामरे समझने की क्षमता में बदलाव जरुर कर रही है। यही है की कंप्यूटर, मोबाईल जैसे उपकरनोंसे निकलने वाले ब्लू रे, ड्राइविंग करते हुए मैसेज करना, गर्दन और कन्धों की मांसपेशियों में खिंचाव जैसी समस्याएँ जरुर होती है इससे इंकार नहीं किया जा सकता है ।       

Watch Latest News Video: 

 


संबंधित समाचार