भोपाल : मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में 78वें तब्लीगी इज्तिमा की शुरूआत 14 नवंबर से होने जा रही है। जिसका आयोजन भोपाल के ईंटखेड़ी क्षेत्र में 3 दिनों तक किया जाएगा। इज्तिमा में हर साल की तरह इस साल भी कई देशों के जमाती शामिल होंगे। जिनके आगमन की तैयारी प्रशासन ने शुरू कर दी है। तो वही इस बार इज्तिमा में गैर मुस्लिम भी दुकानें लगा सकेंगे। जिसकी जानकारी खुद इज्तिमा कमेटी द्वारा दी गई।
गैर मुस्लिम इज्तिमा में दुकानें लगा सकेंगे
14 से 17 नवंबर तक भोपाल में आयोजित होने वाले इज्तिमा को लेकर इज्तिमा कमेटी ने बयान जारी करते हुए कहा कि गैर-मुस्लिम को इज्तिमा में दुकान न लगाने की खबर झूठ है। हर साल की तरह इस साल भी गैर मुस्लिम इज्तिमा में दुकानें लगा सकेंगे। हमारी न ऐसी कोई मंशा है नहीं ही मकसद, न ही कोई नियम की गैर-मुस्लिम इज्तिमा में दुकान नहीं लगा सकेंगे।
पंडाल का क्षेत्रफल 120 एकड़ किया गया
इस बार आयोजन कर्ताओं ने पंडाल का क्षेत्रफल 100 एकड़ से बढ़ाकर 120 एकड़ कर दिया गया है। साथ ही पार्किंग एरिया को भी 300 एकड़ से अधिक तक फैला दिया गया है। ताकि ट्रैफिक मैनेजमेंट में कोई दिक्कत न हो। इसके साथ ही सुरक्षा को लेकर पर्याप्त सीसीटीवी कैमरे भी लगाएं जायेंगे।
बुलेट एंबुलेंस की गई व्यवस्था
इसके साथ ही सड़क, पीने के पानी की व्यवस्था, लाइट और आपातकालीन स्थितियों में फायर ब्रिगेड के आने-जाने के लिए विशेष इंतजाम किए जाएंगे. बिजली विभाग इज्तिमा स्थल और रास्ते में लाइटें लगाने का कान कर रही हैं, तो वहीं सीवेज के पानी के लिए बड़े तालाब बनाए जा रहे। साथ ही बुलेट एंबुलेंस की व्यवस्था भी की गई है। ताकि मरीजों को आसानी से उपचार मिल सके।