होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
जरा हटके
सेहत
अध्यात्म
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

IAS समीर विश्नोई को किया गया कोर्ट में पेश: 4 किलो सोना, 20 कैरेट हीरा 47 लाख कैश मिले; ED ने कोर्ट में बताया

IAS समीर विश्नोई को किया गया कोर्ट में पेश: 4 किलो सोना, 20 कैरेट हीरा 47 लाख कैश मिले; ED ने कोर्ट में बताया

CHHATTISGARH: ED ने चिप्स के मुख्य कार्यपालन अधिकारी और IAS अधिकारी समीर विश्नोई को गिरफ्तार करके मेकाहारा में चेकअप के बाद कोर्ट में पेश किया। जहां ED ने कोर्ट को बताया है कि, समीर विश्नोई के घर में 4 किलो सोना जिसकी कीमत 2 करोड़ 20 लाख रुपए बताई जा रही है।और 20 कैरेट हीरा 47 लाख रुपए कैश मिला है। ईडी ने 7 दिन की ट्रांजिट रिमांड मांगी है। इस रिमांड का विरोध करने कुछ नामी वकील भी आरोपियों की तरफ से कोर्ट में बहस कर रहे हैं। उधर विश्नोई की पत्नी ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मुलाकात कर ईडी के जबरदस्ती परेशान करने की शिकायत की है।

IAS समीर विश्नोई के अलावा कारोबारी सुनील अग्रवाल, लक्ष्मीकांत तिवारी और नवनीत तिवारी की गिरफ्तारी हुई है। इन सभी पर कोयला कारोबारियों से अवैध लेनदेन और आय से अधिक संपत्ति जैसे आरोप हैं।


संबंधित समाचार