होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
जरा हटके
सेहत
अध्यात्म
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

छत्तीसगढ़ के नए चीफ सेक्रेटरी बनाए गए IAS अमिताभ जैन

छत्तीसगढ़ के नए चीफ सेक्रेटरी बनाए गए IAS अमिताभ जैन

रायपुर। सीनियर आईपीएस अफसर अमिताभ जैन छत्तीसगढ़ के नए चीफ सेक्रेटरी बनाए गए हैं। अब तक इस पद का दायित्व संभाल रहे आरपी मंडल के रिटायरमेंट के साथ ही राज्य शासन ने इस आशय का आदेश जारी कर दिया है। जैन राज्य के 12वें चीफ सेक्रेटरी होंगे। चीफ सेक्रेटरी के रूप में अमिताभ जैन का कॅरियर सबसे लंबा हो सकता है, वह साल 2025 में रिटायर होंगे। ऐसे में उनका कार्यकाल पांच साल का होगा।

अमिताभ जैन 1989 बैच के आईएएस अफसर हैं। इस बैच में वह छत्तीसगढ़ के अकेले आईएएस हैं। अलग-अलग विभागों में काम करने का उनके पास लंबा अनुभव है। वह लंबे समय से फाइनेंस की जिम्मेदारी संभालते आ रहे हैं। इसके अलावा वाणिज्यिक कर, गृह, जेल, परिवहन, जल संसाधन जैसे कई बड़ा पोर्टफोलियो उनके पास रहा है। अमिताभ जैन छत्तीसगढ़ की पृष्ठभूमि से आते हैं। उनकी स्कूलिंग दल्ली राजहरा से हुई है। अविभाजित मध्यप्रदेश में 11 वीं बोर्ड परीक्षा में वह टॉपर रहे हैं। रायपुर से ही मैकेनिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने वाले जैन एमटेक हैं। केंद्र सरकार में प्रतिनियुक्ति के दौरान उन्होंने लंदन में भी कुछ वक्त के लिए सेवाएं दी है।

अमिताभ जैन शांत मिजाज के अफसर हैं। नियम कायदे में रहकर काम करना उनकी खूबी रही है। पिछली सरकार के वक्त से ही वह फाइनेंस जैसा महत्वपूर्ण विभाग संभालते आ रहे हैं। सत्ता में भूपेश सरकार के काबिज होने के बाद भी फाइनेंस की उनकी जिम्मेदारी नहीं बदली गई। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के विश्वसनीय अफसरों में उनका नाम शुमार किया जाता है। आरपी मंडल के एक्सटेंशन को लेकर राज्य सरकार की चिट्ठी पर केंद्र सरकार का सकारात्मक रूख नहीं आने के बाद से ही जैन के नाम पर चर्चाएं शुरू हो गई थी कि वह राज्य के अगले चीफ सेक्रेटरी होंगे। सरकार की कई बड़ी बैठकों में उन्हें पहले से ही बुलाया जाने लगा था। हालांकि पिछली कैबिनेट में मंडल को दी गई विदाई के बाद एक चर्चा एसीएस सीके खेतान के नाम को लेकर भी छिड़ी थी। प्रशासनिक महकमे के विश्वसनीय सूत्रों की मानें तो उन्होंने पिछले दिनों मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से भी मुलाकात की थी। इस मुलाकात के बाद से यह कयास लगाए गए कि उन्होंने चीफ सेक्रेटरी बनाए जाने को लेकर चर्चा की थी। मंडल को चीफ सेक्रेटरी बनाने के दौरान सरकार ने सीके खेतान को राजस्व मंडल भेजा था। खेतान अमिताभ जैन से सीनियर हैं, लिहाजा अब उनकी मंत्रालय वापसी की संभावना खत्म हो गई है।

पिछले दिनों मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्य़क्षता में सीएम हाउस में कैबिनेट बैठक रखी गई थी। वैसे तो इस बैठक को दिसंबर के पहले सप्ताह में बुलाए जाने का प्रस्ताव था, लेकिन सीएम सचिवालय के सूत्र बताते हैं कि मुख्यमंत्री चाहते थे कि आरपी मंडल की मौजूदगी में यह बैठक हो। मुख्यमंत्री की इच्छा के बाद कैबिनेट की बैठक 28 तारीख को रखी गई। इस बैठक में भूपेश कैबिनेट ने चीफ सेक्रेटरी को आधिकारिक विदाई दी। इस दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा था कि मंडल के मार्गदर्शन में राज्य ने विकास के अनेक महत्वपूर्ण सोपान तय किए हैं।

अब तक के चीफ सेक्रेटरीज की लिस्ट देखिए-

अरुण कुमार 30 अक्टूबर 2000 से 31 जनवरी 2003

एसके मिश्रा 31 जनवरी 2003 से 30 जून 2004 

एके विजयवर्गीय 01 जुलाई 2004 से 07 नवंबर 2005

आरपी बगई 7 नवंबर 2005 से 31 जनवरी 2007

शिवराज सिंह 31 जनवरी 2007 से 31 जुलाई 2008

पी. जाय उम्मेन 31 जुलाई 2008 से 07 फरवरी 2012

सुनील कुमार 07 फरवरी 2012 से 28 फरवरी 2014

विवेक ढांढ 28 फरवरी 2014 से 11 जनवरी 2018

अजय सिंह 11 जनवरी 2018 से 02 जनवरी 2019

सुनील कुजूर 02 जनवरी 2019 से 31 अक्टूबर 2019

आरपी मंडल 31 अक्टूबर 2019 से 30 नवंबर 2020

और अब अमिताभ जैन के लिए राज्य सरकार ने निकाला ये आदेश-


संबंधित समाचार