होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
जरा हटके
सेहत
अध्यात्म
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

Health Checkup Camp: इंदौर में विधाता और सोलआर्ट अयोजित, ऑरा हेल्थ चेकअप कैंप को मिली लोगो से प्रशंसा और सहयोग

Health Checkup Camp: इंदौर में विधाता और सोलआर्ट अयोजित, ऑरा हेल्थ चेकअप कैंप को मिली लोगो से प्रशंसा और सहयोग

Health Checkup Camp: मध्य प्रदेश के इंदौर में विधातास भारतीय पारंपरिक चिकित्सा एवं गुरुकुल और सोलआर्ट के द्वारा निःशुल्क ऑरा हेल्थ चेक अपकैंप का आयोजन  इंदौर में श्रीनगर एक्सटेंशन किया गया हैं। जिसमें  वैदिक हीलिंग, औरा रीडिंग, टैरो कार्ड रीडिंग, बॉडी एलाइंमेंट्,  ज्योतिष और वास्तु परामर्श के साथ ही आहार विशेषज्ञ के द्वारा निःशुल्क सलाह दी गई हैं । वहीं इस शिविर के दौरान  डॉ. लताश्री ने भारतीय वैदिक चिकित्सा पद्धति रवींद्र बागे एवं विधातास् के संस्थापक निदेशक डॉ. के विषय में इस दौरान आध्यात्मिक और वैज्ञानिक तरीकों से समझाया हैं. के किस प्रकार से इस आभा मंडल की प्रक्रिया चिकित्सा के द्वारा मानसिक, शारीरिक, बौद्धिक ,  भावनात्मक, एवं आध्यात्मिक ऊर्जा के अवरोध को इससे दूर किया जा सकता है.

पंचतत्वों का संतुलन :

Health Checkup Camp: इसके साथ ही आप अपने ऊर्जा के स्तर को भी बढ़ाया जा सकता है। साथ ही बिना दवाइयो के सेवन भी स्वयं को स्वस्थ रखा जा सकता है। वहीं इस मामले में सोल आर्ट की संस्थापक और डॉ. रचना सिंह, ने इस के बारे में बताया है कि आज के इस तनावपूर्ण समय में हमें अपना उपचार दवाओं केबिना करने की आवश्यकता है.इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हमारे भीतर के पंचतत्वों को वैदिक हीलिंग के माध्यम से इसे संतुलित करके  हम एक खुशहाल जीवन व्यतीत कर सकते हैं। हम हमारे पंचतत्वों का संतुलन बिना दवाओं के सेवन के भी कर सकते हैं. जैसे कि एक्यूप्रेशर, वैदिक हीलिंग, वास्तु, मंत्र हीलिंग आदि का प्रयोग करके कर सकते हैं.


संबंधित समाचार