बुदनी। मध्यप्रदेश के चर्चित और प्रसिद्ध माता के धामा से बड़ी खबर सामने आई है। जहां मंदिर से प्रवेश द्वार संख्या 1 तक किसी भी प्रकार के वाहनों का प्रवेश पूरी तरह से निषेध कर दिया गया है।इसके आलावा केवल निर्माण कार्य में लगे वाहनों और सरकारी वाहनों को ही मंदिर में प्रवेश की अनुमति दी जाएगी।
कब तक रहेगा प्रतिबंध
आपको बता दें कि सलकनपुर माता के मंदिर में देवी लोक का निर्माण किया जा रहा है। इस कार्य को पूरा करने के लिए मटेरियल का परिवहन, पत्थरों की मूर्तिकला, कॉलम आदि भी नियमित रूप से लाई जा रही है। जबकि अत्याधिक सुरक्षा के लिए, अपर जिला दण्डाधिकारी वृंदावन सिंह ने सलकनपुर मंदिर के पहुंच मार्ग पर वाहनों का प्रवेश 13 जून तक प्रतिबंधित किया है।
कुछ दिन पहले हुई थी बड़ी दुर्घटना
आपको बता दें कि 6 दिन पहले ही, सलकनपुर मंदिर के पहाड़ी मार्ग पर एक भयानक सड़क दुर्घटना की खबर सामने आई थी। दरअसल भोपाल से सलकनपुर आया एक परिवार जो अपने बच्चे का मुंडन संस्कार कराने के लिए आया था, उनकी गाड़ी भैरौ घाटी पर पलट गई थी। इस भयानक दुर्घटना में सात लोगों की मौत हो गई थी।