होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

Captain Sambhavi Pathak : अजित पवार प्लेन हादसे में ग्वालियर की बेटी कैप्टन सांभवी पाठक की मौत

Captain Sambhavi Pathak : अजित पवार प्लेन हादसे में ग्वालियर की बेटी कैप्टन सांभवी पाठक की मौत

जावेद खान, ग्वालियर: महाराष्ट्र के बारामती में हुए प्लेन हादसे में प्रदेश के डिप्टी सीएम अजित पवार समेत 5 लोगों की मौत हो गई है। हादसे में मरने वालों में ग्वालियर की बेटी कैप्टन सांभवी पाठक की भी मौत हुई है। प्लेन हादसे में पर्सनल सिक्योरिटी ऑफिसर एचसी विदिप जाधव, पायलट कैप्टन सुमित कपूर, कैप्टन सांभवी पाठक और फ्लाइट अटेंडेंट पिंकी माली की मौत हुई है। 

संभावी के आखिरी शब्द

बताया जा रहा है कि प्लेन क्रैश से पहले कैप्टन सांभवी पाठक के आखिरी शब्द थे, ओह शिट... ओह शिट... थे। कैप्टन सांभवी पाठक ने ग्वालियर स्थित एयर फोर्स नंबर एक स्कूल में साल 2016 से 2018 के बीच पढ़ाई ​की थी। संभावी पाठक मध्य प्रदेश फ्लाइंग क्लब की भी सदस्य रही थी। उनके पिता एयरफोर्स में ऑफिसर रहे है। कैप्टन सांभवी पाठक ने ग्वालियर की एयर फोर्स कॉलोनी में अपना बचपन बिताया है। ग्वालियर में अभी कैप्टन सांभवी पाठक की बुजुर्ग दादी रहती है।

लैंडिंग के दौरान हादसा

आपको बता दें कि महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और प्रशासन के मास्टर कहे जाने वाले अजित पवार का प्लेन बारामती एयरपोर्ट पर लैंडिंग के दौरान उनके विमान में तकनीकी खराबी आ गई थी। जिसके बाद विमान क्रैश हो गया। इस हादसे में अजित पवार समेत कुल 5 लोगों की मौत हो गई।


संबंधित समाचार