होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
जरा हटके
सेहत
अध्यात्म
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

Google bard: गूगल ने भारत में लॉन्च किया एआई चैट बॉट बार्ड

Google bard: गूगल ने भारत में लॉन्च किया एआई चैट बॉट बार्ड


Google bard:  टेक दिग्गज गूगल अपने एआई टूल बोर्ड को भारत में लॉन्च कर दिया है. गूगल बोर्ड को ओपनएआई के चैटजीपीटी को टक्कर में लाया गया है. गूगल की कनवरसेशन जनरेटिव आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस चैटबोर्ड सर्विस भारत सहित 180से अधिक देशों में शुरू की जा रही है. कंपनी ने गुरूवार को माउंटेन  व्यू, कैलिफोर्निया में कंपनी के मुख्यालय में आयोजित अपने एनुअल डेवलपर कांफ्रेंस गूगल आईओ में इसकी घोषित की है. बता दे की बोर्ड को पहली बार इसी साल फरवरी में पेश किया गया था. 

सीईओ सुंदर पिचाई ने की घोषणा:
भारत सहित दुनियाभर के 180 से अधिक देशों में बोर्ड को लॉन्च किया गया था. यह घोषणा गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने की है. पिचाई ने एआई टूल बोर्ड को लॉन्च करते हुआ कहा, जैसे जैसे एआई मॉडल बेहतर और अधिक सक्षम होते जा रहे हैं, हम लोगों के साथ उन्हें सीधे जुड़ने के लिए उपलब्ध करा रहे है. बोर्ड के साथ हमारे पास यही अवसर है- कनवरसेशन एआई के लिए हमारा प्रयोग.

Read More: VANDE BHARAT TRAIN: बिलासपुर से वन्दे भारत की जगह 14 से दौड़ेगी तेजस एक्सप्रेस
 


संबंधित समाचार