Global Leader Approval Ratings: भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एक बार फिर दुनियाभर में सबसे ज्यादा लोकप्रिय नेता के तौर पर सामने आये हैं. और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन तथा ब्रिटेन के भारतीय मूल के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक उनसे पीछे रह गए हैं. यह रैंकिंग किया गया है ग्लोबल डिसीज़न इंटेलिजेंस फर्म मॉर्निन्ग कन्सल्ट द्वारा, जो दुनिया भर के नेताओं के फैसले पर नजर रखती है.
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने ट्विट कर दी जानकारी:
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने माइक्रो- ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर पर यह खबर शेयर करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले और सबसे ज्यादा प्रशंसा पाने वाले नेता हैं. ग्लोबल डिसीज़न इंटेलिजेंस फर्म मॉर्निन्ग कन्सल्ट के रैंकिंग के अनुसार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को 76 फीसदी एप्रूवल रेटिंग के साथ नंबर 1 यानि अव्वल नंबर पर हैं. वहीं दूसरे नंबर पर मैक्सिको के राष्ट्रपति आंद्रेस मैनुअल लोपेज़ ओब्राडोर हैं.
मॉर्निन्ग कन्सल्ट के मुताबिक यह सर्वे 22 से 28 मार्च के बीच एकत्र किए गए डेटा पर आधारित है, बता दें, एप्रूवल रेटिंग सभी देशों के व्यस्क नागरिकों के सैट दिनों के औसत पर आधारित हैं, इस लिस्ट में 22 नेताओं रेटिंग दिया गया है जिसमें सबसे आखिरी में दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति यून सुक-इयॉल हैं.
Watch Latest News Videos: