रायपुर: शिक्षा विभाग में फर्जी नियुक्ति पत्र के सहारे नौकरी करने का गंभीर मामला सामने आया है। जांच के बाद विभाग ने सहायक ग्रेड-3 और डाटा एंट्री ऑपरेटर के पद पर कार्यरत चार कर्मचारियों को सेवा से बर्खास्त कर दिया है। ये कर्मचारी पिछले चार वर्षों से अलग-अलग स्कूलों और कार्यालयों में कार्यरत थे।
मिली जानकारी के अनुसार सितंबर 2021 में राज्य शिक्षा आयोग के नाम से जारी कथित आदेश के आधार पर इन कर्मचारियों को नियुक्ति दी गई थी। जांच में सामने आया कि यह नियुक्ति पत्र पूरी तरह फर्जी था। इसके बावजूद चारों कर्मचारी लंबे समय तक विभाग में कार्य करते रहे और नियमित वेतन भी प्राप्त करते रहे।
जांच के दौरान यह स्पष्ट हुआ कि संबंधित आदेश क्रमांक राज्य शिक्षा आयोग के रिकॉर्ड से मेल नहीं खा रहा है। साथ ही आयोग के तत्कालीन सचिव डॉ. ओपी मिश्रा के हस्ताक्षर भी उपलब्ध आधिकारिक दस्तावेजों से अलग पाए गए।
फर्जीवाड़े की पुष्टि होने के बाद जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा नियमों के तहत कार्रवाई की गई। डीईओ ने चारों कर्मचारियों को छत्तीसगढ़ सिविल सेवा नियम 1966 के प्रावधानों के अंतर्गत सेवा से बर्खास्त करने के आदेश जारी किए।