होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

Narayan Tripathi : सक्रिय हुए पूर्व विधायक नारायण त्रिपाठी, कर दिया बड़ा आंदोलन

Narayan Tripathi : सक्रिय हुए पूर्व विधायक नारायण त्रिपाठी, कर दिया बड़ा आंदोलन

Narayan Tripathi : मध्यप्रदेश की मैहर विधानसभा से पूर्व विधायक नारायण त्रिपाठी एक बार फिर सड़क पर उतर आए है। इस बार वे बिजली विभाग के खिलाफ आंदोलन पर उतरे है। नारायाण त्रिपाठी ने सोमवार को मैहार में बिजली विभाग के खिलाफ प्रदर्शन किया और प्रशासन को एक ज्ञापन सौंपा 

दरअसल, स्मार्ट मीटर योजना के खिलाफ लोगों का गुस्सा अब सड़कों पर उतरने लगा है। मैहर में बिजली विभाग के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन हुआ, जिसकी अगुवाई पूर्व विधायक नारायण त्रिपाठी ने की। प्रदर्शनकारियों ने घंटाघर चौराहे पर एकत्र होकर सरकार और बिजली कंपनियों के खिलाफ नारेबाजी की। 

यह वसूली योजना: त्रिपाठी

नारायण त्रिपाठी ने आंदोलन के दौरान कहा कि स्मार्ट मीटर आम जनता पर आर्थिक बोझ है और यह बिजली कंपनियों की वसूली योजना का हिस्सा है। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि यदि यह योजना बंद नहीं की गई, तो आंदोलन को प्रदेशव्यापी रूप दिया जाएगा। प्रदर्शन के बाद त्रिपाठी और उनके समर्थकों ने प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर पारंपरिक मीटर व्यवस्था बहाल करने और स्मार्ट मीटर लगाने की प्रक्रिया पर रोक लगाने की मांग की। प्रदर्शन शांतिपूर्ण रहा, लेकिन इसमें बड़ी संख्या में ग्रामीणों और उपभोक्ताओं की भागीदारी ने सरकार के सामने यह स्पष्ट कर दिया है कि स्मार्ट मीटर को लेकर जनभावनाएं विरोध में हैं।


संबंधित समाचार