होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

राजनांदगांव लोकसभा में पूर्व सीएम की हुई हार, बीजेपी प्रत्याशी संतोष पांडेय ने लहराया परचम, इतने वोटों से की जीत दर्ज

राजनांदगांव लोकसभा में पूर्व सीएम की हुई हार, बीजेपी प्रत्याशी संतोष पांडेय ने लहराया परचम, इतने वोटों से की जीत दर्ज

loksabha election result 2024 : आज लोकसभा चुनाव 2024 के लिए मतगणना की गयी जिसमें छत्तीसगढ़ में भी 11 सीटों के लिए 33 जिलों में मतगणना हुई. इस बीच राजनांदगांव से बड़ी खबर आ रही है जहां भारतीय जनता पार्टी के संतोष पांडेय ने जीत दर्ज करते हुए बीजेपी का परचम लहराया है। 

संतोष पांडेय  को 689958 वोट प्राप्त हुए तो वहीँ कांग्रेस से भूपेश बघेल 642395  मतों पर ही सिमट कर रह गए। इस प्रकार संतोष ने 47563 वोट अधिक प्राप्त हुए हैं।

छत्तीसगढ़ के हाई प्रोफाइल सीटों में से एक राजनंदगांव लोकसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशी संतोष पांडे ने जीत हासिल की है। हॉट सीट पर जीत का परचम लहराने के बाद संतोष पांडे भाजपा कार्यालय पहुंचे जहां भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका जमकर स्वागत किया इस दौरान प्रदेश के गृह मंत्री विजय शर्मा पूर्व सांसद अभिषेक सिंह भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारी वह कार्यकर्ता मौजूद रहे। भाजपा कार्यालय में कार्यकर्ताओं ने पटाखे फोड़ कर जमकर जीत का जश्न मनाया।

भाजपा के संतोष पांडे का मुकाबला कांग्रेस प्रत्याशी पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से था। शुरुआती दौर में दोनों ही प्रत्याशियों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली अंततः संतोष पांडे ने दोबारा राजनांदगांव लोकसभा सीट से जीत दर्ज कर जीत का परचम लहराया। inh न्यूज से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि राजनंदगांव की जनता ने मुझे दोबारा मौका दिया है .इस जीत का पूरा श्रेय जनता को देना चाहता हूं . लोकसभा क्षेत्र में बहुत सी गुंजाइश है, आने वाले समय में क्षेत्र के विकास के लिए सभी प्रयास किए जाएंगे।


संबंधित समाचार