होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
जरा हटके
सेहत
अध्यात्म
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में उतार-चढ़ाव जारी, लगातार छठे दिन 20 हजार से कम आए केस

देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में उतार-चढ़ाव जारी, लगातार छठे दिन 20 हजार से कम आए केस

India Coronavirus Updates देश में कोरोना के मामलों में उतार-चढ़ाव जारी है। लेकिन राहत की बात है कि लगातार छठे दिन कोरोना के मामले 20 हजार से कम आए है। वहीं, पॉजिटिव रेट और रिकवरी रेट (Positive Rate And Recovery Rate) भी सामान्न दर्ज किए गए है।

इस बीच, देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 18987 नए मामले आए (New Corona Case) हैं। एक दिन में कोरोना के 19808 मरीज ठीक होकर अपने घर चले गए। इस समय कोरोना से ठीक होने की रिकवरी रेट 98.07 फीसदी पहुंच गई है। बुधवार को संक्रमण से 246 लोगों की मौत (Corona Death) हो गई।

नए मामलों के साथ अब देश में कुल संक्रमितों की संख्या 3,40,20,730 हो गई है। जबकि कोरोना महामारी को अब तक 3,33,62,709 लोगों ने मात दे दी है। नए मौतों की संख्या को मिलाकर अब कुल मृत्यु की संख्या 4,51,435 हो गई है। वहीं, एक्टिव केस अब कुल मामलों का एक फीसदी भी नहीं रह गए हैं। मार्च 2020 के बाद से कोरोना के एक्टिव केस अब तक के निचले स्तर पर हैं।

देश में कुल कोरोना मामलों में सिर्फ 0.61 फीसदी मरीज ही फिलहाल इलाजरत हैं। वहीं, एक्टिव मरीजों का आंकड़ा अब घटकर 26586 ही रह गया है। यह बीते 215 दिनों में सबसे कम है। साप्ताहिक संक्रमण दर भी 111 दिनों के निचले स्तर पर है और अब यह 1.44 प्रतिशत है। देश में कोरोना वैक्सीन अभियान के तहत लोगों को तेजी से वैक्सीनेट किया जा रहा है। इसी के साथ देश में अब तक कुल 96,82,20,997 लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी हैं।


संबंधित समाचार