होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

INDORE NEWS : हवाई यात्रियों की बढ़ी परेशानी ! इंदौर से अब नहीं चलेगी इन 3 शहरो के लिए फ्लाइट, जानें वजह

INDORE NEWS : हवाई यात्रियों की बढ़ी परेशानी ! इंदौर से अब नहीं चलेगी इन 3 शहरो के लिए फ्लाइट, जानें वजह

इंदौर : अगस्त माह शुरू होते ही इंडिगो एयरलाइंस ने फ्लाइट की संख्या में कटौती करनी शुरू कर दी है। जिसके चलते हवाई यात्रियों की एक बार फिर परेशानी बढ़ने वाली है। इंडिगो एयरलाइंस ने आज से उदयपुर, जोधपुर और नासिक के लिए सीधी उड़ानों पर रोक लगा दी है। यह सभी फ्लाइट अब इंदौर से सीधी उड़ान नहीं भरेंगे। हालांकि इन तीनों शहरों के लिए एयरलाइंस ने कनेक्टिंग फ्लाइट की सुविधा जारी रखी है। 

तीनों ही फ्लाइट्स 1 अगस्त से  हुई बंद 

इंदौर एयरपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार इंदौर से जो 3 शहरों की फ्लाइट आज से बंद हो रही है उसका कारण एयरलाइंस कंपनी द्वारा रोटेशन प्रक्रिया के तहत बंद होना बताया जा रहा है। हालांकि फ्लाइट बंद करने के पीछे कारण यात्रियों की कम बुकिंग भी है। बताया जा रहा है कि एयरलाइन द्वारा इन फ्लाइट्स की बुकिंग पहले से ही बंद कर दी गई थी, जबकि जिन यात्रियों ने एडवांस में बुकिंग की थी, उन्हें कंपनी द्वारा रिफंड भी दिया जाएगा।

किस समय पर चलती थी ये फ्लाइट?

आज यानी 1 अगस्त से जिन फ्लाइट्स को बंद किया गया है, उनमें जोधपुर, उदयपुर और नासिक की फ्लाइट्स शामिल हैं। जोधपुर फ्लाइट इंदौर से सुबह 10:40 पर रवाना होती थी, जबकि 12:20 पर जोधपुर पहुंचती थी। यही फ्लाइट 12:45 पर जोधपुर से रिटर्न होकर 1:15 पर इंदौर आती थी। हालांकि अब इस फ्लाइट को बंद कर दिया गया है। इसके अलावा उदयपुर फ्लाइट, जो 2:40 पर इंदौर से रवाना होकर 3:40 पर उदयपुर पहुंचती थी और शाम 4:20 पर उदयपुर से रवाना होकर 5:25 पर इंदौर लौटती थी, इसे भी बंद कर दिया गया है। वहीं नासिक फ्लाइट, जो 2:45 पर इंदौर से रवाना होकर 3:55 पर नासिक पहुंचती थी और नासिक से शाम 4:15 पर इंदौर के लिए रवाना होकर 5:25 पर इंदौर पहुंचती थी, यह फ्लाइट भी अब बंद कर दी गई है।

इंदौर से इन शहरों के लिए बंद हो चुकी है उड़ान

एयरलाइंस द्वारा रूट रिव्यू के तहत पहले ही इंदौर से शिलॉन्ग, आगरा, प्रयागराज, ग्वालियर, वाराणसी, बिलासपुर, जामनगर, और हिजली जैसी उड़ानें बंद की जा चुकी हैं. अब नासिक, उदयपुर और जोधपुर की सीधी उड़ानें भी सूची में शामिल हो गई हैं. इस फैसले से न केवल आम यात्रियों को, बल्कि व्यापारियों, पर्यटकों और बिजनेस ट्रैवलर्स को भी काफी नुकसान होगा, क्योंकि इन शहरों के साथ इंदौर की सीधी हवाई कनेक्टिविटी खत्म हो जाएगी


संबंधित समाचार