होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
जरा हटके
सेहत
अध्यात्म
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

अमेरिका: ओक्लाहोमा के अस्पताल परिसर में फायरिंग, 5 लोगों की मौत

अमेरिका: ओक्लाहोमा के अस्पताल परिसर में फायरिंग, 5 लोगों की मौत

अमेरिका (America) में गोलीबारी की घटनाएं आए दिन देखने को मिल रही हैं। ताजा मामला ओक्लाहोमा (Oklahoma) के तुलसा (Tulsa) से सामने आया है। यहां के एक अस्पताल परिसर में एक राइफल और हैंडगन (rifle and handgun ) से लैस एक व्यक्ति ने बुधवार को गोलीबारी की। जिसमें चार लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। हालांकि, शूटर (shooter) को भी मार गिराया गया है। कैप्टन रिचर्ड म्यूलेनबर्ग ने एबीसी को बताया कि पुलिस को मेडिकल परिसर में एक इमारत की दूसरी मंजिल पर राइफल वाले एक व्यक्ति के बारे में एक कॉल आया। कुछ ही मिनटों में व्यक्ति एक्टिव शूटर की स्थिति में बदल गया। म्यूलेनबर्ग ने कहा कि जब तक अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे। तब तक शूटर कुछ लोगों को गोली मार चुका था। गोलीबारी में शूटर समेत पांच लोगों मौत हो गई है। रिपोर्ट के अनुसार, मरने वालों में अस्पताल के कर्मचारी और मरीज शामिल हैं।

 

तुलसा के उप पुलिस प्रमुख जोनाथन ब्रूक्स ने सेंट फ्रांसिस अस्पताल परिसर के बाहर संवाददाताओं से कहा कि शूटर की भी मौत हो गई है। शूटर समेत पांच लोगों मारे गए हैं। शूटर ने जाहिर तौर पर खुद को गोली मारकर घायल कर लिया, हालांकि, उसकी भी मौत हो गई। जोनाथन ने कहा कि पुलिस व्यक्ति की पहचान करने का प्रयास कर रही है। शूटर की उम्र लगभग 35 से 40 के बीच है। व्हाइट हाउस ने कहा कि राष्ट्रपति जो बिडेन को फायरिंग की जानकारी दे दी गई है। तुलसा में हुई सामूहिक गोलीबारी ने एक बार फिर से अमेरिकियों को झकझोर कर दिया है। जिस वजह से बंदूक नियंत्रण के बारे में फिर से बहस शुरू हो गई है। बता दें कि पिछले हफ्ते टेक्सास के उवाल्डे में एक प्राथमिक विद्यालय में एक बंदूकधारी ने 19 बच्चों और दो शिक्षकों की हत्या कर दी थी।
 


संबंधित समाचार