सतना : मध्य प्रदेश के सतना से एक दुखद खबर सामने आ रही है। जहां मंगलवार को हुए एक सड़क हादसे में पिता-पुत्र की दर्दनाक मौत हो गई। पिता-पुत्र खेत में देर शाम काम कर लौट रहे थे। इस दौरान डंपर ने उन्हें चपेट में ले लिया। जिसकी वजह से दोनों की मौके पर मौत हो गई। हादसे की सूचना पर पुलिस ने केस दर्ज कर मामले में आगे की जांच शुरू की।
शहर के कृपालपुर क्षेत्र के पास हुआ हादसा
यह हादसा शहर के कृपालपुर क्षेत्र के पास मंगलवार शाम को हुआ। बताया जा रहा है कि कृपालपुर निवासी शंखधर केवट (30 वर्ष) अपने 8 वर्षीय बेटे सिद्धार्थ केवट के साथ खेत से काम खत्म कर घर लौट रहे थे। इसी दौरान मटेहाना रोड पर तेज रफ्तार से आ रहे एक डंपर ने दोनों को अपनी चपेट में ले लिया।
गांव में पसरा मातम
इधर, पुलिस ने मामले में कार्रवाई कर डंपर चालक को हिरासत में लेकर वाहन जब्त किया। साथ ही दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के परिजनों को सौपा गया। एक ही परिवार के दो लोगों की मौत से गांव में मातम पसरा हुआ है।
गणपति थाना क्षेत्र की घटना
दूसरी घटना बुरहानपुर की है। जहां करंट की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। घटना गणपति थाना क्षेत्र की है। जहां बुरहानपुर के दरगाह हकीमिया में करंट लगने से एक युवक की दर्दनाक मौत हुई है ।
दीवाल पर कार्य में लापरवाही के चलते हुआ हादसा
बताया जा रहा है कि युवक दीवाल पर कार्य कर रहा था। इस दौरान छोटी से हुई लापरवाही के चलते उसकी जान चली गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वही मामले में आगे की कार्रवाई जारी है।