होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

Fake Bisleri Factory : डबरा में नकली Bisleri पानी की बोतल बनाने वाली फैक्ट्री पर छापा

Fake Bisleri Factory : डबरा में नकली Bisleri पानी की बोतल बनाने वाली फैक्ट्री पर छापा

राजेश सोनी, डबरा : डबरा में एक बार फिर नकली और मिलावटी उत्पाद बनाने का गंभीर मामला सामने आया है। फेमस ब्रांड Bisleri के नाम से मिलती-जुलती स्पेलिंग Besilari लिखकर नकली पानी की बोतलें पैक की जा रही थीं। इस मामले में फूड सेफ्टी डिपार्टमेंट की टीम ने शहर के अलग-अलग दो स्थानों पर छापेमारी कर अवैध फैक्ट्रियों का पर्दाफाश किया है।

फूड सेफ्टी विभाग की कार्रवाई

फूड सेफ्टी विभाग की टीम ने कार्रवाई के दौरान बोतल पैकिंग करते हुए भारी मात्रा में डुप्लीकेट पानी की बोतलें जब्त की हैं और दोनों ही परिसरों को सील कर दिया गया है। जब्त किए गए पानी के नमूनों को जांच के लिए लैब भेजा गया है। जानकारी के मुताबिक, डबरा अंचल में पहले भी नकली दूध, मावा, पनीर और अन्य खाद्य पदार्थों की अवैध फैक्ट्रियां सामने आ चुकी हैं। अब ब्रांडेड मिनरल वाटर के नाम पर उपभोक्ताओं को धोखा देने का यह नया मामला प्रशासन के लिए गंभीर चिंता का विषय बन गया है।

क्या कहते है अधिकारी?

फूड सेफ्टी विभाग के निरीक्षक लोकेंद्र राजपूत ने बताया कि पहली कार्रवाई ठाकुर बाबा रोड स्थित अंकित मेघानी की श्री रामा ट्रेडर्स नाम से संचालित पानी फैक्ट्री पर की गई, जहां Bisleri से मिलती-जुलती स्पेलिंग वाली नकली पानी की बोतलें पैक की जा रही थीं। वहीं दूसरी कार्रवाई जंगीपुर क्षेत्र में मोहित साहू के यहां की गई, जहां भी इसी तरह नकली ब्रांड नाम से पानी की बोतलों की पैकिंग हो रही थी। दोनों स्थानों से पानी की बोतलें जब्त कर नमूने जांच के लिए भेज दिए गए हैं और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।


संबंधित समाचार