Elvish Yadav Arrested: एल्विश यादव गिरफ्तार, सांप के जहर सप्लाई मामले में एक्शन, कोर्ट में किया जाएगा पेश

Elvish Yadav Arrested: एल्विश यादव गिरफ्तार, सांप के जहर सप्लाई मामले में एक्शन, कोर्ट में किया जाएगा पेश

Elvish Yadav Arrested: बिग बॉस ओटीटी 2 के विनर एल्विश यादव को सांपों के जहर की तस्करी के मामले में गिरफ्तार कर लिया है। एल्विश यादव को सहित नोएडा पुलिस ने रेव पार्टी मामले में एक्शन लेते हुए अब तक पांच लोगों को गिरफ्तार किया है।

एल्विश यादव से पूछताछ करने नोएडा पुलिस की बड़े अधिकारी मौजूद हैं पुलिस ने एड्रेस के लिए पहले से ही सवाल तैयार कर लिए थे उनसे गुप्त जगह पर पूछताछ की जा रही है.  डीपी नोएडा विद्यासागर मिश्रा ने बताया कि नोएडा पुलिस ने यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी 2 के विजेता एल्विश यादव को गिरफ्तार किया। उसे आज कोर्ट में पेश किया जाएगा.

एल्विश यादव पर आरोप है कि वह दिल्ली एनसीआर में पार्टियों में मनोरंजन के लिए सांप का जहर उपलब्ध कराते थे. एल्विश के साथ-साथ पांच अन्य लोगों पर भी मामला दर्ज कराया गया था इस संबंध में एक पशु कल्याण कार्यकर्ता ने शिकायत दर्ज कराई थी. पुलिस ने इस मामले पर पहले भी एल्विश यादव से पूछताछ की थी.

 


संबंधित समाचार