होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

ऑनलाइन बेटिंग ऐप केस में ईडी का शिकंजा, युवराज सिंह–सोनू सूद–उर्वशी रौतेला की करोड़ों की संपत्ति अटैच

ऑनलाइन बेटिंग ऐप केस में ईडी का शिकंजा, युवराज सिंह–सोनू सूद–उर्वशी रौतेला की करोड़ों की संपत्ति अटैच

अवैध ऑनलाइन बेटिंग ऐप 1xBet से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने एक बार फिर सख्त रुख अपनाते हुए बड़ी कार्रवाई की है। जांच एजेंसी ने इस केस में करीब ₹7.93 करोड़ की संपत्तियों को अटैच किया है। इस कदम के बाद खेल, फिल्म और राजनीति से जुड़े कई चर्चित चेहरे एक बार फिर सुर्खियों में आ गए हैं।

चर्चित हस्तियां जांच के दायरे में

ईडी की कार्रवाई की जद में आए लोगों में पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह, रॉबिन उथप्पा, अभिनेता सोनू सूद, अभिनेत्री उर्वशी रौतेला, नेहा शर्मा, तृणमूल कांग्रेस की सांसद व अभिनेत्री मिमी चक्रवर्ती और क्रिकेटर अंकुश हजारा के नाम शामिल बताए जा रहे हैं। एजेंसी इन सभी के 1xBet से कथित आर्थिक संबंधों की गहन जांच कर रही है।

किसके नाम कितनी संपत्ति अटैच

ईडी सूत्रों के अनुसार, इस चरण में जिन संपत्तियों को अटैच किया गया है, उनका विवरण इस प्रकार है—

युवराज सिंह – ₹2.5 करोड़

रॉबिन उथप्पा – ₹8.26 लाख

उर्वशी रौतेला – ₹2.02 करोड़ (मां के नाम पर दर्ज संपत्ति)

सोनू सूद – ₹1 करोड़

नेहा शर्मा – ₹1.26 करोड़

मिमी चक्रवर्ती – ₹59 लाख

अंकुश हजारा – ₹47.20 लाख

इस तरह मौजूदा कार्रवाई में कुल ₹7.93 करोड़ की संपत्ति जब्त की गई है।

पहले भी हो चुकी है बड़ी कुर्की

गौरतलब है कि इस मामले में इससे पहले भी ईडी द्वारा कई हाई-प्रोफाइल नामों पर कार्रवाई की जा चुकी है। जांच एजेंसी पहले शिखर धवन से जुड़े लगभग ₹4.55 करोड़ और सुरेश रैना से संबंधित ₹6.64 करोड़ की संपत्तियां अटैच कर चुकी है।

अब तक ₹19 करोड़ से अधिक की संपत्ति जब्त

ईडी के मुताबिक, 1xBet केस में अब तक कुल ₹19.07 करोड़ से अधिक की संपत्तियां अटैच की जा चुकी हैं। एजेंसी का कहना है कि जांच अभी जारी है और आने वाले समय में और भी लोगों के खिलाफ कार्रवाई संभव है।

प्रतिक्रियाओं का इंतजार

फिलहाल, इस पूरे मामले पर संबंधित हस्तियों की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। वहीं, प्रवर्तन निदेशालय ऑनलाइन बेटिंग नेटवर्क से जुड़े धन के स्रोत और लेन-देन की कड़ियों को खंगालने में जुटा हुआ है।

 


संबंधित समाचार